औरतों का रसिया बन कर खुश हुए अनिल कपूर
१७ दिसम्बर २०११मिशन इंपॉसिबल4- घोस्ट प्रोटकॉल का बृजनाथ बनना अनिल कपूर को खूब पसंद आया. स्लमडॉग मिलेनियर के बाद हॉलीवुड में यह उनकी दूसरी फिल्म है. 51 साल के अनिल इस फिल्म में टॉम क्रूज और पॉउला पेट्टन के साथ नजर आएंगे. फिल्म कैसे मिली इसके बारे में अनिल ने बताया, "फिल्म के प्रोड्यूसरों और टॉम क्रूज से मेरी पहले मुलाकात हुई थी तो मैने सोचा कि मुझे टॉम से मिलना चाहिए अगर मेरी किस्मत ठीक हुई तो संभव है कि मुझे भी इस बड़ी सीरीज का हिस्सा बनने का मौका मिल जाए और इसके बाद मैं बाकी सब भूल कुछ भूल गया."
अनिल ने बताया कि फिर एक रात उन्हें उनके एजेंट से एक ईमेल आया जिसमें मिशन इंपॉसिबल फिल्म में काम करने का प्रस्ताव था. अनिल ने कहा, "मुझे औरतों का रसिया बनने का प्रस्ताव मिला और मैं खुशी से उछल पड़ा." अनिल ने बताया कि ऑस्कर विजेता स्लमडॉग मिलियनेयर में क्विजमास्टर की भूमिका निभाने के बाद से हॉलीवुड की निगाह उनकी तरफ नए सिरे से गई है.
अनिल ने कहा, "मेरा ख्याल है कि कुछ लेखकों ने स्लमडॉग मिलेनियर पहले देखी थी और इसके साथ ही सीरीज 24 भी जिसमें मैंने भूमिका की है उन्हीं की वजह से यह काम मेरे हिस्से आया. मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं कि हॉलीवुड में बृजनाथ का किरदार मैंने निभाया. निश्चित रूप से टेलीकॉम कारोबारी के चरित्र के कुछ बुरे पहलू भी हैं और इनके साथ महिलाएं उसकी कमजोरी हैं." अनिल ने बताया कि बृजनाथ खुद को बहुत चालाक समझता है लेकिन कई बार वह बहुत ऊंची आवाज में बोलता है और कभी बहुत घिनौना बन जाता है.
फिल्म की शूटिंग प्राग, दुबई, मुंबई, वैंकूवर और लॉस एंजिल्स में हुई है लेकिन अनिल कपूर वाले हिस्से की शूटिंग दुबई और वैंकूवर में हुई. अनिल ने अपने बारे में बताया, "मैं हर भूमिका को खास करने की कोशिश करता हूं यहां तक कि अगर उसमें कुछ खास करने लायक न हो और केवल एक ही दृश्य हो तब भी. मैं रिसर्च करता हूं और इस बार तो एक भारतीय अरबपति का किरदार था तो मैने कुछ हद तक उसके तौर तरीकों को अपनाने की कोशिश की है."
अनिल कपूर ने बताया कि हॉलीवुड की एक और फिल्म में वह काम कर रहे हैं जो अगले साल आएगी.
रिपोर्टः पीटीआई/एन रंजन
संपादनः ओ सिंह