1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कपिल ने भारतीय गेंदबाजों का बचाव किया

२ मार्च २०११

भारत को एकमात्र वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को महत्वपूर्ण मैच टाई होने के बाद चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना कर रहे भारत के गेंदबाजों का बचाव किया है.

https://p.dw.com/p/10SKZ
तस्वीर: AP

इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के बावजूद कपिल को लगता है कि भारतीय गेंदबाजों में विकेट लेने का माद्दा है.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी का दम दिखाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 339 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, लेकिन उसके गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे. अंतिम ओवरों में जहीर खान के चमत्कारी स्पैल से भारत जैसे तैसे मैच टाई करवाने में सफल रहा.

इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी भारतीय गेंदबाजों की कलई खुल गई और 370 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर के बावजूद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर मैदान के चारों तरफ मनचाहे स्ट्रोक खेले. हालांकि भारत ने यह मैच 87 रनों के अंतर से जीता था, लेकिन इस दौरान उसकी गेंदबाजी प्रभावहीन रही.

डिसीजन रिव्यू सिस्टम पर उठाए सवाल

1983 में भारत को वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले कपिल ने कहा, "दोनों मैचों में भारत की गेंदबाजी आशानुरूप नहीं रही, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में सक्षम नहीं हैं."

कपिल ने कहा, "पिछले दो सालों में इन्हीं गेंदबाजों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत को कई मैच जिताए हैं, इसलिए मैं इन गेंदबाजों को दोष नहीं दूंगा." हालांकि कपिल ने यह भी कहा कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीतना चाहिए था.

कपिल ने कहा, "कुछ मायनों में गेंदबाजों की आलोचना करना सही भी है, क्योंकि जब आपके पास 338 रनों का स्कोर होता है तो फिर उस मैच को आप हार या टाई पर खत्म नहीं कर सकते." उन्होंने कहा, "बल्लेबाजों ने विशाल स्कोर बनाया और मैच का परिणाम टाई रहा, यह नहीं होना चाहिए."

कपिल ने अंपायर डिसीजन रिव्यू सिस्टम पर सवाल उठाने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी बचाव किया. इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में इयान बेल को आउट न दिए जाने को लेकर भारतीय कप्तान ने अंपायर डिसीजन रिव्यू सिस्टम को लेकर नाराजगी जताई थी.

टीवी रिप्ले में दिखाया गया कि युवराज सिंह की गेंद पर इयान बेल एलबीडब्ल्यू आउट हो रहे थे, क्योंकि गेंद स्टांप को लगती. लेकिन अंपायर रिव्यू सिस्टम के बाद बेल को नॉट आउट दिया गया. इस बारे में धोनी ने कहा, "अगर हॉक आई में दिखाई दे रहा है कि गेंद स्टंप को लगती तो आउट न देने की कोई वजह ही नहीं है."

कपिल ने धोनी का पक्ष लेते हुए कहा, "अगर गलती हुई है तो आप इसे बदल नहीं सकते. धोनी एक तरह से सही भी हैं. अगर मैदानी अंपायर कोई निर्णय दे रहा है तो उसको बदलना तर्कसंगत नहीं है."

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें