1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कराची में आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई खत्म

२३ मई २०११

पाकिस्तान की नौसेना के ठिकाने को सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों के कब्जे से मुक्त करवा लिया है. 16 घंटे तक नौसेना के एयर बेस पर आतंकियों के खिलाफ अभियान चलता रहा.

https://p.dw.com/p/11Lcl
Pakistani rangers take position at the main gate of a naval aviation base following an attack by militants, in Karachi, Pakistan, Sunday, May 22, 2011. Militants attacked a naval aviation base in the southern Pakistani city of Karachi late Sunday, rocking the base with explosions and battling commandos sent in to subdue the attackers, security officials said. (AP Photo/Shakil Adil)
16 घंटे चली कार्रवाईतस्वीर: dapd

रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी के हवाले से लिखा है, "ऑपरेशन खत्म हो गया है. मुख्य इमारत पर सेना ने फिर से कब्जा कर लिया है. एहतियात के लिए हम तलाशी ले रहे हैं कि वहां कोई आतंकी नहीं हों. लेकिन मुख्य अभियान खत्म हो गया है."

कराची के पीएनएस मेहरान बेस पर कई धमाके सुने गए और हेलिकॉप्टर उस इलाके पर रात भर चक्कर लगाते रहे. 16 घंटे तक 20 तालिबानी आतंकियों ने नौसेना के एयर बेस पर बंदूकों, ग्रेनेड्स से आतंक मचाए रखा और एक विमान को बम से उड़ा दिया. पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने पत्रकारों को बताया, "एक बड़ा हिस्सा खाली हो गया है."

Fire and smoke rises from a Pakistani naval aviation base, following an attack by militants in Karachi, Pakistan, Sunday, May 22, 2011. Militants attacked a naval aviation base in the southern Pakistani city of Karachi late Sunday, rocking the base with explosions and battling commandos sent in to subdue the attackers, security officials said. (Foto:Shakil Adil/AP/dapd)
आतंकियों का हमलातस्वीर: dapd

इस हमले के कारण पाकिस्तानी सेना की क्षमता पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है. 2009 में रावलपिंडी के सैन्य मुख्यालय पर हमले और 2 मई को एबटाबाद अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में बिन लादेन की मौत के बाद पाकिस्तान के लिए यह आतंकी हमला एक बड़ा झटका है.

अल कायदा के सहयोगी संगठन पाकिस्तानी तालिबान ने कहा है कि यह हमला अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला लेने के लिए किया गया. तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने कहा, "यह एक सबूत है कि हम अब भी एक हैं और ताकतवर हैं."

कराची के नौसेना ठिकाने पर हुए हमले में 12 सैनिक मारे गए और 14 घायल हुए हैं. आतंकियों ने रविवार रात साढ़े दस बजे यह हमला किया.

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने नौसेना के एयर बेस पर एक इमारत को अपने कब्जे में ले लिया था. और हो सकता है कि किसी आतंकी ने आत्मघाती जैकेट पहन रखा हो. पाकिस्तान के मसरूर एयर बेस से मेहरान सिर्फ 24 किलोमीटर दूर है. मसरूर एयर बेस पाकिस्तान का सबसे बड़ा सैन्य डिपो है और वहां परमाणु हथियारों रखे जा सकते हैं.

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर सलमान अली ने बताया, आतंकियों के पास बंदूकें, आरपीजी ग्रेनेड थे. उन्होंने रॉकेट से चलाए जाने वाले ग्रेनेड से एक विमान पर हमला किया. अमेरिका का दिया हुआ मैरिटाइम पेट्रोल कैरियर आतंकियों ने उड़ा दिया और दूसरा विमान क्षतिग्रस्त हुआ है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हमलावर सीवर पाइप से आए लेकिन इस खबर की पुष्टि नहीं हुआ है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें