बिन लादेन की मौत का खामियाजा भुगतो: तालिबान
२३ मई २०११समाचार एजेंसी रॉयटर्स से तहरीक ए तालिबान के चरमपंथी एहसानुल्लाह एहसान ने कहा, "यह ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला है. यह इस बात का सबूत है कि हम अब भी संगठित हैं." अल कायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन को दो मई की रात अमेरिकी फौज की विशेष टुकड़ी ने मार गिराया. वह पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में छिपा था.
एबटाबाद में हुए अमेरिकी ऑपरेशन के बाद ही तालिबान और अल कायदा ने पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाने की धमकी दी थी. मौजूदा हमले का जिक्र करते हुए तालिबान के नेता ने कहा कि उनके लड़ाकों के पास भारी मात्रा में गोला बारूद और तीन दिन तक का खाना पीना है.
चार संदिग्ध गिरफ्तार
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक चार संदिग्धों को पकड़ा गया है. एक संदिग्ध हमलावर को रात में दबोचा गया, वह घायल था. उसके पास से रात में देखने वाली नाइट विजन दूरबीन मिली है. अन्य तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है.
हमले में पाकिस्तानी सेना के पांच जवान मारे गए हैं. इनमें एक अधिकारी भी शामिल हैं. नौ सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. ऐसी रिपोर्टें हैं कि छह आतंकवादी भी मार गिराए गए हैं.
पाकिस्तानी नौसेना के इसी एयरबेस के बाहर कुछ दिन पहले नेवी की बसों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. सुरक्षा के हाई एलर्ट के बावजूद इस हमले ने पाकिस्तानी सेना के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया