कराची में नेवी बेस पर आतंकवादी हमला
२३ मई २०११चश्मदीदों ने बताया कि उन्हें गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद बेस से धुंआ उठता हुआ देखा गया. नौसेना के प्रवक्ता कोमोडोर इरफान उल हक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "वे अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे." एक अन्य प्रवक्ता ने बताया कि हमले में निगरानी करने वाला एयरक्राफ्ट पी3सी ओरिओन नष्ट हो गया है. उन्होंने कहा कि आतंकी अभी भी बेस के अंदर ही हैं और फायरिंग जारी है.
अधिकारियों के अनुसार आतंकियों ने विमान रखने के तीन अड्डों को भी नष्ट कर दिया है. बेस के अंदर से नौ धमाके सुनाई दिए. माना जा रहा है कि यह धमाके बेस में मौजूद ईंधन के टैंकों में हुए हैं.
पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा कि आतंकियों ने बेस के पिछले हिस्से से हमला किया. मलिक ने कहा, "वे एक ईमारत के अंदर हैं और हम उन्हें घेरने में कामयाब हो गए हैं. कार्रवाई चल रही है. उन्हें पकड़ने या मार गिराने के आदेश दिए गए हैं."
हमला शुरू होने के तीन घंटे बाद पाकिस्तान सेना की तरफ से जवाबी गोलीबारी शुरू हुई. बेस के बाहर दर्जनों एंम्बुलेंस खड़ी हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने हमले की निंदा करते हुए कहा है, "इस तरह के कायरता वाले हमले सरकार और देश के लोगों की आतंक के खिलाफ लड़ाई को रोक नहीं सकते."
दो मई की रात ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद से पाकिस्तान में तालिबान के हमले हो रहे हैं. इस से पहले पिछले महीने पाकिस्तान नौसेना की बसों पर भी हमले हुए थे. उन हमलों की जिम्मेदारी भी तालिबान ने ली थी. पाकिस्तानी तालिबान ने पाकिस्तानी सेना के ट्रेनिंग कैंप को भी निशाना बनाया.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: ओ सिंह