कांगो में विमान हादसा, 46 की मौत
९ जुलाई २०११यह विमान हेवा बोरा एयरलाइंस का था जिस पर चालक दल के सदस्यों समेत 118 लोग सवार थे. एयरलाइंस के प्रमुख स्टावरोस पापाइआनो ने बताया, "हमें 44 लोगों के शव मिले हैं और दो घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा. इस तरह 46 लोग मारे गए हैं." उन्होंने बताया कि बोइंग 727 विमान के चालक दल के सदस्य मृतकों में शामिल हैं. लेकिन इस हादसे में 53 लोग बच गए. बाकी 19 लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्यौं मार्क माबिम्बी ने बताया कि 51 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से ज्यादातर गंभीर रूप से जले हुए हैं. पापाइआनो ने बताया, "विमान किसानगानी पहुंचा. मौसम खराब था. उसने रनवे पर पहुंचे बिना उतरने की कोशिश की." उन्होंने बताया कि विमान रनवे से परे जंगल में दुर्घनाग्रस्त हो गया. भारी बारिश की वजह से राहत और बचाव के काम में बाधा आई.
यह विमान राजधानी किंशासा ने किसानगानी और गोमा जा रहा था. लेकिन एयरपोर्ट पर पहुंचते समय वह तूफान में घिर गया. हेवा बोरा ने बताया कि विमान पर 112 यात्री, तीन पायलट, दो फ्लाइट स्टीवर्ट्स और एक मैकेनिक सवार था. इससे पहले अप्रैल 2008 में इसी एयरलाइंस का विमान दुर्घटना का शिकार हुआ जो नोर्ड कीवु प्रांत के गोमा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार हो गया. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में अकसर विमान हादसे होते हैं जिसकी वजह पुराने पड़ चुके विमान, लचर सुरक्षा नियम और खराब मौसम होते हैं. कांगो की एयरलाइंसों के यूरोपीय संघ में आने पर पाबंदी है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह