रूस में विमान हादसा, 44 की मौत
२१ जून २०११अधिकारियों के मुताबिक खराब मौसम की वजह से रसएयर की फ्लाइट काफी देर तक पेत्रोजावोदस्क एयरपोर्ट के आसपास घूमती रही. इसी दौरान विमान बिजली की तारों से टकराया. बिजली सप्लाई कटने की वजह से रनवे की लाइटें बुझ गईं. रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया, "विमान की पेत्रोजावोदस्क से दो किलोमीटर दूर कड़ी लैंडिंग के दौरान झटके जारी रहे. 44 लोगों की मौत हो गई है और आठ जख्मी हैं." विमान में 43 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे.
रूस के आपातकालीन विभाग की वेबसाइट पर हादसे की कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं. तस्वीरों में विमान के बिखरे अवशेष दिखाई पड़ रहे हैं. हादसा और भयानक होता, अगर विमान रिहाइशी इलाके में क्रैश करता. हवाई यातायात से जुड़े एक रूसी अधिकारी ने कहा, "यह हैरान कर देने वाला है कि विमान का बीच का हिस्सा गांव से नहीं टकराया."
पेत्रोजावोदस्क एयरपोर्ट के प्रमुख अलेक्से कुजमितस्की ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स को बताया कि हादसे के वक्त मौसम बहुत ज्यादा खराब था. बारिश और घने कोहरे की वजह से हालात विमानों के लिए लायक नहीं थे. उन्होंने कहा, "पायलटों की गलती की वजह से टीयू-134 विमान बिजली की तारों से टकराया. तारें टूटीं और रनवे की बिजली चली गईं."
लेकिन रूस में हवाई हादसों की जांच करने वाली संस्था एमएके ने फिलहाल हादसे के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. संस्था ने कहा है कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचना फिलहाल जल्दबाजी होगी. एयरलाइन कंपनी रसएयर के मुताबिक तुपोलेव श्रेणी का यह यात्री विमान 30 साल पुराना था. टेक ऑफ से पहले विमान की तकनीकी जांच की गई थी, जिसमें कोई कमी सामने नहीं आई थी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार