काहिरा से लौटे 300 भारतीय
३१ जनवरी २०११एयर इंडिया का जंबो जेट बोइंग 747-800 विशेष परिस्थितियों के तहत काहिरा से मुंबई के लिए निकला. काहिरा के एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों भारतीयों में से 300 एयर इंडिया की यह फ्लाइट पकड़ सके. सोमवार दोपहर विमान मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. एयरपोर्ट के बाहर नजारा बेहद भावुक करने वाला था. तनावपूर्ण हालात से वापस लौटे लोग आंसूओं के साथ अपने रिश्तेदारों से मिले.
एक हजार से ज्यादा भारतीय अब भी काहिरा में फंसे हुए हैं. उन्हें वापस लाने के लिए एयर इंडिया की मुंबई जेद्दाह फ्लाइट को आगे बढ़ाकर काहिरा भेज दिया गया है. यह फ्लाइट सोमवार शाम भारतीयों को लेकर वापसी की उड़ान भरेगी.
मिस्र की राजधानी काहिरा में हफ्ते भर से जोरदार सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. देशभर में हो रहे प्रदर्शनों में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य देशों ने अपने नागरिकों से तुरंत मिस्र छोड़ने की अपील की है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, स्विटजरलैंड, तुर्की और हॉलैंड समेत कई देशों के विमान लगातार काहिरा के चक्कर लगा रहे हैं. सभी देश अपने नागरिकों को वहां से वापस निकालने की कोशिशों में जुटे हैं.
बिगड़ते हालातों के बीच मिस्र के पैसे वाले लोग भी देश छोड़ने लगे हैं. बीते तीन दिन में काहिरा के एयरपोर्ट से 60 से ज्यादा निजी विमान उड़ान भर चुके हैं. मिस्र के नामी गिरामी लोग यूरोप, अमेरिका या खाड़ी के अन्य देशों की शरण ले रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: महेश झा