"कुरान जलाने का फैसला सिर्फ टाला है"
१० सितम्बर २०१०फ्लोरिडा के गेंसविले चर्च के प्रमुख टेरी जोंस ने विवाद को नया मोड़ देते हुए कहा है कि कुरान की प्रतियां जलाने का फैसला अभी सिर्फ टाला गया है. उन्होंने कहा कि जब तक ग्राउंड जीरो पर मस्जिद बनाए जाने की योजना रद्द नहीं होगी, वह कुरान की प्रतियां जलाने के फैसले पर विचार करते रहेंगे.
टेरी जोंस ने कहा, "हमें अपने फैसले पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर किया गया है. हमने मुसरी के आश्वासन के बाद योजना को रद्द किया था."
इस बयान से कुछ ही घंटे पहले बुधवार को जोंस ने कुरान जलाने की योजना को रद्द करने का एलान किया था. तब उन्होंने कहा कि उन्हें ग्राउंड जीरो पर मस्जिद न बनाए जाने का आश्वासन मिल गया है. लिहाजा अब वह कुरान की प्रतियां नहीं जलाएंगे. जोंस के इस बयान के घंटे भर बाद फ्लोरिडा के इमाम मोहम्मद मुसरी सामने आए.
मुसरी ने कहा कि जोंस को उन्होंने मुलाकात का प्रस्ताव दिया जिसमें मस्जिद न बनाने का कोई आश्वासन नहीं दिया गया. बस सिर्फ यह बात हुई कि वह ग्राउंड जीरो पर बनाई जाने वाली मस्जिद को कहीं और बनवाने की पूरी वकालत करेंगे. मुसरी ने कहा, "हम सिर्फ पर सहमत हुए कि न्यूयॉर्क में इमाम के दफ्तर में जोंस से संभावित योजनाओं पर बातचीत की जाएगी. "
इस्लामिक सोसाइटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा के अध्यक्ष मुसरी के इस बयान के बाद डोव आउटरिच सेंटर के प्रमुख जोंस अपनी बात से पलट गए. उन्होंने नया बयान जारी किया और कहा कि कुरान जलाने की योजना को अभी रद्द नहीं किया गया है. जोंस ने कहा कि अमेरिकी लोग ग्राउंड जीरो पर मस्जिद नहीं चाहते और जाहिर है मुस्लिम भी नहीं चाहते कि कुरान को जलाई जाए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: वी कुमार