1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैलिफोर्निया में भयानक भूकंप की भविष्यवाणी

१५ मार्च २०११

अमेरिका का कैलिफोर्निया एक भयंकर भूकंप का इंतजार कर रहा है. यह भूकंप इतना भयंकर होगा कि इससे होने वाले नुकसान की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती. हालांकि अमेरिका के इस राज्य में भूकंप विज्ञान पर काफी काम हो रहा है.

https://p.dw.com/p/10Z9p
तस्वीर: Eric Pawlitzky

कैलिफोर्निया में लगभग 30 साल के भीतर एक भूकंप आना है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह भूकंप अटल है. और इस भूकंप से भयंकर तबाही हो सकती है. आधुनिकता के नाम पर बनाई गईं गगनचुंबी इमारतें इस तरह बनाई जा रही हैं कि भूकंप के झटकों को सह सकें. लेकिन वहां पुरानी इमारतों की तादाद भी कम नहीं है. और जब भूकंप आएगा तब पूरा कैलिफोर्निया उन पुरानी इमारतों के मलबे के ढेर में बदल जाएगा.

Proteste Gaza Israel USA San Francisco Flash-Galerie
तस्वीर: AP

जापान से सीख

जापान में बीते शुक्रवार को आए भूकंप से कैलिफोर्निया काफी सबक सीख रहा है. पहला सबक तो यह है कि आप कितनी भी तैयारी कर लीजिए, वह नाकाफी साबित होती है. लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि पुरानी बिल्डिंगों को नए ढंग से तैयार करके इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन विशेषज्ञों की चेतावनी है कि अब भले ही कुछ पैसा बच जाए, पर भूकंप के बाद सफाई के लिए ही इससे कहीं ज्यादा पैसा खर्च हो जाएगा. बर्कले की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्चर पढ़ाने वालीं असोसिएट प्रोफेसर डाना बंटरॉक के मुताबिक, "सब लोग बस यही सोच कर एक तरह का जुआ खेल रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा."

Pier 39 San Francisco Seelöwen Fishermans Wharf Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance / dpa

इतिहास से खतरा

बहुत से लोगों की तरह बंटरॉक भी कैलिफोर्निया के इतिहास को वर्तमान के लिए खतरे के तौर पर देखते हैं. उनकी यूनिवर्सिटी एक प्राचीन स्टेडियम के रखरखाव और दोबारा निर्माण में 30 करोड़ डॉलर खर्च कर रही है. यह स्टेडियम पहाड़ों के बीच एक खतरनाक जगह पर है. बंटरॉक कहती हैं, "ऐसी जगहें भी हैं जहां 1920 के दशक में दो दीवारें एक साथ खड़ी थीं. अब वे दीवारें आधा मीटर तक दूर खिसक चुकी हैं."

1906 में कैलिफोर्निया के सान फ्रांसिस्को में भूकंप आया था. उसके बाद से कंक्रीट की जो इमारतें बनीं उनमें स्टील का सही इस्तेमाल नहीं हुआ. इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की सुविधाओं वाले जो घर बने, वे भी खतरे की जद में हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें