कैसे हुआ पाकिस्तानी नेवी पर हमला
२३ मई २०११रविवार रात 10: 30 बजे: आतंकवादी नौसेना के एयरबेस पीएनएस मेहरान में घुसे.
रात 11 बजे: आतंकवादियों ने पनडुब्बी पर हमला करने वाले एक अत्याधुनिक विमान पी3सी ओरिओन को बम से उड़ा दिया. दूसरे विमान को भी काफी नुकसान पहुंचा.
रात 12 बजे: आतंकवादी बेस की एक इमारत में घुसे. इस दौरान लगातार गोलीबारी चलती रही. डेढ़ घंटे के भीतर आतंकवादियों ने पाकिस्तानी नौसेना के पांच जवानों को जान से मार दिया.
रात 1 बजे: पाकिस्तानी सेना ने नेवी बेस के आस पास के इलाकों को घेर लिया. आवाजाही बंद कर दी गई.
रात 2 बजे: पाकिस्तान फौज के विशेष दस्ते को बेस के अंदर भेजा गया. पाकिस्तानी रेंजर्स और कमांडोज को बुलावा भेजा गया.
सुबह 4:30 बजे: पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों वाली इमारत को घेर लिया. इसके बाद छह बड़े धमाके हुए.
सुबह 6 बजे: पाकिस्तानी सेना के दो हेलिकॉप्टर पीएस मेहरान पहुंचे. दोनों हेलिकॉप्टर तब से लगातार निगरानी के लिए उड़ान भर रहे हैं.
सुबह 7 बजे: भारी संख्या में सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजर्स को नौसेना बेस के भीतर भेजा गया.
इसके बाद से कार्रवाई जारी है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अब तक 14 लोग मारे जा चुके हैं. इनमें सात नौसेना के जवान और रेंजर्स का जवान है. छह आतंकवादी भी मारे गए हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया