कॉमनवेल्थ खेलों में अब टी20 भी
१२ मई २०११राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की स्पोर्ट्स रिव्यू कमेटी के निदेशक तानकु इमरान ने इस बारे में बताया, "हम राष्ट्रमंडल खेलों को दुनिया के प्रमुख बहुखेल आयोजनों में से एक बनाए रखना चाहते हैं. इस ओर क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करने की कोशिश जल्दी की जाएगी." लेकिन इमरान ने माना कि आईसीसी को इसके लिए मनाना कठिन कार्य होगा. इमरान ने कहा, "अगर आईसीसी इस बात के लिए तैयार हो जाती है तो क्रिकेट 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया जाएगा, लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा."
1998 में मलेशिया में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था, लेकिन फॉर्मेट को लेकर राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और आईसीसी में बात नहीं हो पाई और क्रिकेट को इस खेल से हटा दिया गया. पिछले साल दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेल में ट्वेंटी 20 क्रिकेट को शामिल करने के प्रस्ताव को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ठुकरा दिया. इमरान के मुताबिक 2018 राष्ट्रमंडल खेल की मेजबानी के दावेदार देश श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट और श्रीलंका के हम्बनटोटा शहर ने अपनी बोली के साथ बीच वॉलीबॉल को 2018 के खेलों के लिए शामिल किया है. नवंबर में होने वाली महासभा की बैठक में 71 देश इस पर अपने वोट डालेंगे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ आमिर अंसारी
संपादन: ईशा भाटिया