'कॉमनवेल्थ में ऑस्ट्रेलिया से हुई हार भूल जाओ'
७ मई २०११रविवार को भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुल्तान अजलान शाह कप में तीसरा मैच खेल रहा है. कोच ने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे खेल योजना और संरचना पर ध्यान दें.
ऑस्ट्रेलिया से मैच के मद्देनजर खिलाड़ियों के दिमाग में कॉमनवेल्थ फाइनल की हार घूम रही हो सकती है. इस कारण कोच ने कहा, "यह खेल अब इतिहास हो चुका है. हमें आगे बढ़ कर यहां एक नया अध्याय लिखना है."
ब्रिटिश टीम पर जीत ने खिलाड़ियों के मनोबल को थोड़ा ऊंचा किया है. शुक्रवार को भारत ने ब्रिटेन को 3-1 से हराया. इससे पहले वह दक्षिण कोरियाई टीम से 2-3 से हार गए थे.
ब्रिटेन के सभी धुरंधर खिलाड़ी टीम में हैं जबकि भारत की टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. भारत लंदन ओलंपिक्स की तैयारी में जुटा हुआ है. दिसंबर से लंदन ओलंपिक्स के क्वालिफिकेशन दौर शुरू होंगे.
एक ही साल में वर्ल्ड कप, चैंपियन्स ट्रॉफी और कॉमनवेल्थ गेम्स का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम के भी धुरंधर खिलाड़ी नहीं हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अजलान शाह कप पांच पांच बार जीता है.
हरेन्द्र मानते हैं, "ऑस्ट्रेलिया की टीम कई मुख्य खिलाड़ियों के बावजूद गहरी पैठ रखती है. और यह भी असंभव नहीं कि वह धीमी शुरुआत करें. इसलिए कल के प्रदर्शन (मलेशिया के साथ मैच) के आधार पर हम बहुत तय नहीं कर सकते. हमारे खिलाड़ियों को तकनीकी तौर पर अच्छा खेल दिखाना होगा. हमें सिर्फ नतीजे पर नहीं अच्छे खेल पर ध्यान केंद्रित करना होगा. "
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः एमजी