1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमिक्स की तरह सीक्वल दिखाएगा बॉलीवुड

३१ दिसम्बर २०१२

नए साल और नई उमंग के बीच बॉलीवुड पुरानी कहानियों को नए अंदाज में पेश करेगा. ऐसी फिल्में जिनकी कहानी और आगे बढ़ाई जा सकती है, वे भी 2013 मुख्य आकर्षण होंगी.

https://p.dw.com/p/17Biv
तस्वीर: AP

2013 की शुरुआत बॉलीवुड सीक्वल रेस 2 से होगी. 25 जनवरी को रिलीज होने वाली रेस 2 में इस बार जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, अमीषा पटेल और जैक्लीन फर्नांडीज भी दिखेंगे. अनिल कपूर और सैफ अली खान तो रहेंगे ही. बिपाशा बसु भी कुछ देर के लिए नजर आएंगी.

फिल्मी पर्दे पर मर्डर भी तीसरी बार तब होगा, जब महेश भट्ट मर्डर 3 लेकर आएंगे. यह 15 फरवरी को रिलीज होगी. इस बार भट्ट कैंप ने इमरान हाशमी की जगह रणदीप हुडा को बतौर हीरो लिया है. इरफान खान और सोहा अली खान जैसे नए नाम जोड़ने वाली साहब, वीबी और गैंगस्टर रिटर्न मार्च में बॉक्स ऑफिस पर आएगी.

Hrithik Roshan
तस्वीर: AP

सीक्वल के अलावा चश्मे बद्दूर और जंजीर जैसी सुपर डुपर हिट फिल्में अप्रैल में नए अंदाज में पेश की जाएगी. कृष 3, धूम 3, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2, साहब, वीबी और गैंगस्टर रिटर्न की भी वापसी होगी.

गर्मियों में शूट आउट एट वडाला और आशिकी 2 भी रिलीज होंगी. शूट आउट एट वडाला 2007 में बनी फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला की अगली कड़ी है. आशिकी 2 1990 में बनी फिल्म का सीक्वल है.

लंबे वक्त बाद देओल परिवार की भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को बेताब है. जून में यमला पगला दीवाना 2 आएगी. अगस्त में वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2 की बारी आएगी. हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस अक्टूबर में रिलीज होगी. रितिक रोशन की सुपर हिट कृष सीरीज की तीसरी फिल्म नवंबर में रुपहले पर्दे पर होगी.

अगले साल दिसंबर में जब लोग फिर से नए साल 2014 की तैयारियां कर रहे होंगे तब उनके सामने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन आमिर खान आएंगे. धूम 3 में एक जिम्नास्ट चोर की भूमिका में आमिर पुलिस को परेशान करेंगे.

Dabangg 2 Plakat

सीक्वल और रिमेक फिल्मों की फेहरिस्त इससे भी लंबी है. वैसे बीते सालों में बॉलीवुड के बड़े निर्देशक पुरानी फिल्मों को आगे बढ़ाने या नए ढंग से बनाने पर ध्यान ज्यादा दे रहे हैं. वहीं छोटे बजट की फिल्में दर्शकों को ज्यादा प्रभावित कर रही हैं. बीते सालों में फंस गए ओबामा, विकी डोनर, भेजा फ्राई, तेरे बिन लादेन, पति पत्नी और गैंगस्टर, पान सिंह तोमर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, खोसला का घोंसला और ओए लक्की लक्की ओए जैसी फिल्मों ने सिनेमा प्रेमियों को ताजा झोंका दिया है. 2013 में भी छोटे बजट की कई फिल्में कतार में हैं.

ओएसजे/एनआर (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें