कोच्चि को हराकर चेन्नई प्ले ऑफ में
१९ मई २०११चेन्नई ने पहले खेलते हुए कोच्चि को 153 रन का लक्ष्य दिया था. कोच्चि ने पीछा भी खूब किया. ब्रैड हॉज के नाबाद 51 रन तो शानदार रहे. उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाकर 42 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया. लेकिन वह बैटिंग करने चौथे नंबर पर आए थे. उनसे पहले के तीन खिलाड़ी उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए जो जीत के लिए जरूरी था.
कोच्चि की पारी
सबसे पहले बैटिंग करने आए पार्थिव पटेल और ब्रैंडन मैकुलम की जोड़ी 45 रन बनने तक वापस जा चुकी थी. पटेल तो 11 के कुल स्कोर पर ही लौट गए. उन्होंने छह रन बनाए. उसके बाद मैकुलम ने ज्ञानेश्वर राव के साथ मिलकर कुछ रन जोड़े. मैकुलम 33 के स्कोर पर आउट हुए. लेकिन इसके लिए उन्होंने 37 गेंदें खेलीं, जो टी20 के लिहाज से महंगी पारी है. राव भी 17 गेंदों पर 19 रन ही बना सके.
रविंद्र जडेजा ने 13 गेंदों पर 19 रन बनाए. ओवैस शाह तो 3 रन पर ही रन आउट हो गए. इस तरह कुल मिलाकर पांच विकेट पर 141 रन बने.
चेन्नई की पारी
इससे पहले धोनी की टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाजों ने थोड़े थोड़े रन जोड़कर 20 ओवरों में पांच विकेट पर 152 का स्कोर बनाया. सबसे ज्यादा 46 रन वृद्धिमान साहा ने बनाए. 33 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौका लगाने वाले साहा नाबाद रहे.
माइक हसी की 37 गेंदों पर 32 रन की पारी भी काम आई. मुरली विजय ने 16 और सुरेश रैना ने 19 रन का योगदान दिया. कप्तान धोनी हालांकि सिर्फ 9 रन बना सके. आखिर में मोर्केल 13 रन बनाकर साहा के साथ नाबाद रहे.
इस तरह यह जीत चेन्नई के गेंदबाजों की ज्यादा है जिन्होंने कोच्चि के बल्लेबाजों को रोक कर रखा. अश्विन, बोलिंगर, जकाती और ब्रावो, चारों ने एक एक विकेट लिया.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन