सहवाग को इंग्लैंड दौरे के लिए वापसी की उम्मीद
१७ मई २०११सहवाग का पिछले हफ्ते लंदन में कंधे का ऑपरेशन हुआ. उन्हें 4 जून से शुरू हो रहे वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. भारत के टैबलॉयड अखबार मिड डे में सहवाग के हवाले से कहा गया है, "मैं सोचता हूं कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेल पाऊंगा. यही वजह है कि मैंने आईपीएल में डेल्ही डेयरडेविल्स के लिए खेलना बंद किया और कंधे के ऑपरेशन के लिए लंदन चला आया."
भारत को इंग्लैंड में चार टेस्ट और पांच वनडे मैच खेलने हैं. दोनों देशों की टेस्ट सीरीज 21 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू हो रही है. 32 वर्षीय सहवाग ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 11 मैच खेले, लेकिन मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद उन्होंने लंदन जाने का फैसला किया. दिल्ली की टीम को इस बार आईपीएल में 13 मैचों में नौ बार हार का सामना करना पड़ा.
सहवाग ने टेस्ट में 7,694 और वनडे में 7,760 रन बनाए हैं. उनका कहना है कि वह आठ हफ्तों में पूरी तरह फिट होने की उम्मीद रखते हैं. उनके मुताबिक, "मैं छह हफ्तों बाद चेक अप के लिए लंदन लौटूंगा. छह से आठ हफ्तों में मुझे फिट हो जाना चाहिए." सहवाग ने कहा कि वह दिन ब दिन बेहतर महसूस कर रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः उभ