कोलकाता के दीवाने बिग बी
४ जुलाई २०११वैसे कोलकाता ही वह शहर है जहां अमिताभ ने बॉलीवुड में दाखिल होने से पहले पहली नौकरी की. कोलकाता पहुंचे अमिताभ ने कहा, "जब भी मुझे इस शहर में आने का मौका मिलता है तो मेरी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. वो दिन जब मैं कॉलेज की पढ़ाई खत्म करके नौकरी की तलाश में इस शहर में आया था."
एक बांग्ला चैनल से बातचीत में अमिताभ ने कहा, "किसी ने मुझसे कहा कि तुम्हें कोलकाता में अच्छी नौकरी मिल जाएगी और मुझे पहली नौकरी मिली. जिंदगी में पहली बार तनख्वाह मिली. कोलकाता हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेगा."
अमिताभ को पहली नौकरी शराब की कंपनी शॉ वॉलेस में मिली. बाद में उन्होंने बर्ड एंड कंपनी नाम की शिपिंग कंपनी में नौकरी की. फिर उन्होंने हिंदी फिल्मों का रुख किया और सबसे पहले 1969 में सात हिंदुस्तानी नाम की फिल्म में काम किया. लेकिन वह स्टार 1973 की फिल्म जंजीर से बने. इसी फिल्म ने उनकी एंग्री यंग मैन की छवि को स्थापित किया. इसी फिल्म में काम करते हुए उनकी जया भादुड़ी से मुलाकात हुई और बाद में जाकर दोनों ने शादी की.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़