1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बी से मुकाबला करने के लायक नहीं: आमिर

३० जून २०११

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दो धुरंधरों का मुकाबला है. अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्में एक साथ रिलीज हो रही है. वैसे आमिर खुद को इस काबिल नहीं समझते कि बिग बी का मुकाबला करें.

https://p.dw.com/p/11mJh
आमिर खान भी आइटम बॉय बनेतस्वीर: AP

1 जुलाई को निर्माता आमिर खान की डेल्ही बैली और अमिताभ बच्चन की कंपनी एबी कॉर्प की फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप रिलीज हो रही हैं. आमिर खान कहते हैं, "मुझे लगता है कि हर फिल्म को दर्शकों के बीच कुछ न कुछ जगह मिलती है. मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैं यह नहीं समझता कि उस स्तर पर हूं जहां वह हैं. उनसे मुकालबे की बात तो दूर दूर तक जेहन में नहीं आती. दरअसल मुझे तो लगता है कि मैं उनसे मुकालबा करने के लायक ही नहीं हूं."

डेल्ही बैली एक एडल्ट कॉमेडी है जिसमें आमिर खान के भांजे इमरान खान के अलावा वीर दास, कुनाल रॉय कपूर, पूर्णा जगन्नाथ और शेनाज ट्रेजरीवाला ने काम किया है. वहीं बिग बी की बुडढा होगा तेरा बाप में उनके अलावा प्रकाश राज, हेमा मालिनी, रवीना टंडन, चार्मी कौर, मिनिषा लांबा और सोनल चौहान जैसे सितारे दिखाई देंगे.

Flash-Galerie Berlinale 2011 Jury Aamir Khan
तस्वीर: AP

मजे की बात यह है कि अमिताभ और आमिर, दोनों ही अपनी फिल्मों के बारे में एक जैसी राय रखते हैं. हाल में बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "हम फिल्में किसी से मुकाबला करने के लिए नहीं बनाते. आमिर और उनकी प्रोडक्शन कंपनी व्यवसायिक मामले में मुझसे और मेरी कंपनी एबी कॉर्प से कहीं बड़े हैं."

इस पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने कहा, "यह उनका बड़प्पन है जो ऐसा कह रहे हैं. लेकिन मुझे कहना होगा कि उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे लगता कि वह किसी भी एक्टर से बहुत बड़े हैं. वह एक बहुत बड़ा ब्रांड हैं. मेरी दुआ है कि बुड्ढा होगा तेरा बाप, डेल्ही बैली से दस गुना ज्यादा चले."

डेल्ही बैली में आमिर खान 1980 के दशक वाले अंदाज में एक डिस्को नंबर आई हेट यू.. लाइक आई लव यू पर थिरकते नजर आएंगे जबकि बुड्ढा होगा तेरा बाप में भी रवीना टंडन आइटम नंबर मैं चंडीगढ़ की स्टार पर सबको झुमाएंगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें