1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट फिक्सिंग खत्म करना नामुमकिनः बट

३१ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एजाज बट का मानना है कि क्रिकेट में फिक्सिंग खत्म करना संभव नहीं है. उनके मुताबिक सिर्फ पीसीबी नहीं, आईसीसी के लिए भी यह नामुमकिन है. पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में फंसे हैं.

https://p.dw.com/p/zrrX
तस्वीर: AP

बट ने एक इंटरव्यू में कहा, "पहले से स्पॉट फिक्सिंग को नियंत्रित करना सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के लिए भी लगभग असंभव है. सभी पक्षों को मिल कर इस पर चर्चा करनी चाहिए और ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों."

बट ने संकेत दिया है कि उनके बोर्ड ने भविष्य में इस तरह के काम में शामिल पाए गए लोगों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की योजना बना रखी है. उन्होंने कहा, "पीसीबी और आईसीसी ने बहुत से कदम उठाए हैं. भविष्य में हमारी योजना है कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

इस साल इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम उस वक्त भारी विवादों में घिर गई, जब एक ब्रिटिश अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन कर वह टेप सार्वजनिक कर दिया, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी पैसे लेकर खास वक्त पर नो बॉल फेंक रहे थे. इस मामले में पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर के नाम सामने आए.

इंग्लैंड की स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने उनसे पूछताछ की और वहां अब भी मुकदमा चल रहा है. आईसीसी ने अपनी तरफ से कदम उठाते हुए इन तीनों क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया है और छह जनवरी से इस मामले की आईसीसी में सुनवाई होनी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी