1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खूनी हीरे के फंदे में सुपर मॉडल

५ अगस्त २०१०

दुनिया की सबसे महंगी मॉडल नाओमी कैंपबेल ने मान लिया है कि उन्होंने गिफ्ट में खूनी हीरा लिया है. नेल्सन मंडेला के आयोजित भोज में कैंपबेल भी गईं और वहीं उन्हें हीरा मिला.

https://p.dw.com/p/OcNV
कोर्ट में नओमी कैंपबेलतस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध अदालत में पेशी के लिए नाओमी कैंपबेल द हेग पहुंचीं. गुरुवार को अदालत की कार्रवाई से ठीक 10 मिनट पहले 40 साल की सुपर मॉडल कोर्ट परिसर में दाखिल हुईं. कैंपबेल पर आरोप है कि उन्हें 1997 में लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर ने 'ब्लड डायमंड' गिफ्ट किया. अभियोजन पक्ष का कहना है कि ब्लड डायमंड वाकई खूनी हीरा है. इसे अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में भयानक खून खराबे के बाद हासिल किया गया.

Kombo Charles Taylor Naomi Campbell
चार्ल्स टेलर से लिया था हीरातस्वीर: DPA

नाओमी कैंपबेल ने कुछ देर तक गवाही दी और माना कि उन्हें खूनी हीरा मिला. उन्होंने कहा कि ब्लड डायमंड का संबंध चार्ल्स टेलर से हो सकता है.

टेलर पर आरोप हैं कि उन्होंने सिएरा लियोन में गृह युद्ध भड़काने के लिए भारी मात्रा में हथियार मुहैया कराए. हीरों और हथियारों की खरीद फरोख्त में टेलर की बड़ी भूमिका बताई जाती है.पूर्व लाइबेरियाई राष्ट्रपति इन आरोपों से इनकार करते हैं.

खूनी हीरे का मामला तब सामने आया जब एक अमेरिकी अभिनेत्री मिआ फारोव ने इस बारे में बयान दिया. फारोव के मुताबिक नओमी कैंपबेल ने उनसे कहा कि उन्हें यह हीरा दक्षिण अफ्रीका में एक रात्रिभोज के बाद दिया गया. 1997 में दिए गए रात्रिभोज में दक्षिण अफ्रीका के उस वक्त के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला भी थे.

हालांकि मामला अब भी पूरी तरह साफ नहीं है. फारोव का कहना है कि नओमी ने एक हीरा लेने की बात कही थी. वहीं नओमी की पूर्व एजेंट कैरोल व्हाइट का कहना है कि नओमी को छह हीरे दिए गए. कैंपबेल पहले इन आरोपों से इनकार करती रही हैं. अप्रैल में उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई हीरा नहीं मिला और वह टेलर के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हैं. अमेरिका में नाओमी ने खुद की जान को खतरा भी बताया था.

सियरा लिओन में 1991 से 2001 तक गृह युद्ध हुआ. इस दौरान सिएरा लिओन और लाइबेरिया में हजारों लोग मारे गए. 62 साल के लाइबेरिया नेता के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध अदालत ने 11 आरोप लगाए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल