गद्दाफी का खेल खत्मः नाटो
९ मई २०११गद्दाफी की सेना को मिल रही सफलताओं के बीच रासमुसेन ने माना कि लीबिया में दो महीने से चल रही खूनी जंग का हल राजनीतिक तरीके से ही निकाला जा सकता है, सैन्य तरीके से नहीं.
समझ जाएं गद्दाफी
सीएनएन के एक कार्यक्रम में नाटो प्रमुख ने कहा, "गद्दाफी के लिए खेल खत्म हो चुका है. उन्हें अब जल्द से जल्द यह अहसास हो जाना चाहिए कि उनका या उनके शासन का कोई भविष्य नहीं है. हमने गद्दाफी को उनके खोल में रोक दिया है. उनके लिए वक्त खत्म हो रहा है और वह ज्यादा से ज्यादा अकेले होते जा रहे हैं."
उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व में बह रही बदलाव की बयार, अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन की मौत और अफगानिस्तान में तालिबान पर बढ़ता दबाव रासमुसेन की इस उम्मीद को जिंदा रखे हुए है कि गद्दाफी दशकों पुरानी सत्ता पर पकड़ खो देंगे.
राजनीतिक हल चाहिए
मार्च महीने से ही नाटो लीबिया पर हवाई हमले कर रहा है. इसके बावजूद वह लीबियाई सेना को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाया है. अब रासमुसेन ने राजनीतिक हल की बात कहनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो हमें समझना होगा कि कोई सैन्य हल नहीं है. हमें अब भी गतिरोध तोड़ने के लिए एक राजनीतिक हल की जरूरत है."
दूसरी तरफ अमेरिका ने साफ कह दिया है कि वह नाटो का समर्थन जारी रखेगा लेकिन लीबिया पर हमलों का हिस्सा नहीं बनेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनीलोन ने कहा कि अमेरिका की लीबिया में दखल बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है. उन्होंने कहा, "नाटो अब भी ऑपरेशन को चला रहा है. हम इसका समर्थन कर रहे हैं."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उभ