गर्भवती महिलाओं को खास पार्किंग परमिट
२ फ़रवरी २०११नगर परिषद के सदस्य डेविड ग्रीनफील्ड इस सिलसिले में विधेयक लाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है, "मुझे लगता है कि गर्भावस्था में मुश्किलों का सामना कर रही महिलाओं को फायदा होगा, अगर हम उन्हें एक सीमित पार्किंग परमिट दें." प्रस्ताव के मुताबिक डॉक्टर से पर्चा मिलते ही गर्भवती महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी. बच्चा पैदा होने के 30 दिन बाद यह परमिट रद्द हो जाएगा. ग्रीनफील्ड ने कहा कि अमेरिका के जॉर्जिया और ओक्लाहोमा राज्यों में ऐसे परमिट दिए जाते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रीय महिला संगठन (एनओडब्ल्यू) की न्यूयॉर्क शाखा का कहना है कि उन्हें यह प्रस्ताव तो पसंद है लेकिन उनको डर है कि जिन लोगों को यह सुविधाएं नहीं मिलेंगी, उन्हें इस सेवा से आपत्ति होगी. एनओडब्ल्यू की न्यू यॉर्क शाखा में कार्यवाही निदेशक सोनिया ओसोरियो मानती हैं कि न्यूयॉर्क में इस तरह की सेवा शुरू करना वाजिब कदम है, "लेकिन गर्भावस्था में भेदभाव तो आम बात है और हमें ध्यान देना होगा कि ऐसी कोई धारणा लोगों में पैदा न हो और वे सोचें कि गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों की माएं इस हालत में औरों से कमजोर हैं."
हालांकि ग्रीनफील्ड का कहना है कि इससे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि डॉक्टरों और पादरियों को यह सुविधा दी गई है. उनके मुताबिक, "मुझे पूरा यकीन है कि गर्भवती महिलाओं के खिलाफ भेदभाव होता है लेकिन मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं."
रिपोर्टः रॉयटर्स/एमजी
संपादनः ए कुमार