गर्भ धारण करने के लिए दांत साफ करना जरूरी
७ जुलाई २०११मसूढ़े की बीमारियों के कारण गर्भधारण में करीब दो महीने की देरी हो सकती है, ठीक मोटापे के प्रभाव की तरह से. मानव प्रजनन और एम्ब्रियोलॉजी ईएसएचआरई के लिए यूरोपीय सोसाइटी की सालाना बैठक में यह जानकारी दी गई.
यह तथ्य उस समय सामने आया जब एक स्टडी के दौरान पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में 3,416 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से अधिकतर एशियाई मूल की थी. जिन महिलाओं को मसूढ़े की बीमारी थी उन्हें गर्भधारण करने में 7 महीने लग गए और जो महिलाएं कॉकेशियाई इलाके से नहीं थी, उनमें गर्भधारण का समय एक साल बढ़ गया.
पर्थ में रिप्रोडक्टिव मेडिसिन के विशेषज्ञ रोजर हार्ट ने बताया कि यह पहली बार पता चला है कि मसूढ़े की बीमारी के कारण प्रेगनेंसी में देर हो सकती है. "आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका वजन ठीक है, या कई महिलाओं को वजन घटाने की जरूरत होती है, स्मोकिंग कम करने की जरूरत है. या उन्हें फोलिक एसिड की ज्यादा जरूरत है. साथ ही यह भी जरूरी है कि उन्हें रुबेला यानी जर्मन खसरे का टीका लगा हुआ हो. और अगर उन्हें मसूढ़े की बीमारी है तो बहुत जरूरी है कि उसका इलाज हो." इससे पहले जानकारी थी कि मसूढ़े की बीमारी के कारण गर्भपात या समय से पहले प्रसव हो सकता था या फिर दिल की बीमारी, टाइप टू डायबिटीज, सांस की बीमारी या किडनी की बीमारी हो सकती है.
रिपोर्टः एएफपी/आभा एम
संपादनः ईशा भाटिया