फ्लाइट में बच्ची का जन्म
३ जून २०११स्पेन की विमान यात्री ने मध्य अफ्रीका से मैड्रिड की उड़ान के दौरान एक बच्ची को जन्म दिया है. प्रसव के दौरान उस महिला की मदद एक दाई, शिशु रोग विशेषज्ञ और एक अन्य चिकित्सक ने की. ये सभी उस फ्लाइट में मौजूद थे.
स्पेन की एयरलाइंन कंपनी इबेरिया ने इस बारे में एक बयान जारी किया है, "तीन किलो की स्वस्थ बच्ची का जन्म एयरबस ए319 में हुआ. यह फ्लाइट मालाबो से उड़ी थी." एयलाइन ने कहा है कि उड़ान के दो घंटे बाद यानि स्पेन समय अनुसार 3.30 बजे बच्ची का जन्म हुआ. विमान में एक दाई, शिशु रोग विशेषज्ञ और एक अन्य चिकित्सक मौजूद थे जिन्होंने बच्ची के जन्म में मदद की. बच्ची की मां मैड्रिड में रहती हैं. वह मालाबो में अंतिम संस्कार में शामिल होने गई थी.
स्पेन पहुंचने के बाद जच्चा और बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विमान कंपनी का कहना है कि यह सच है कि महिला खुशकिस्मत है. एयरलाइन कंपनियां छह या सात महीने के गर्भ धारण के बाद महिलाओं को उड़ान न भरने की सलाह देती हैं. लेकिन इस महिला को अंतिम संस्कार में शामिल होना था इसलिए उसे छूट दे दी गई. कई एयरलाइंस 7 महीने से ज्यादा की गर्भवती महिलाओं को विमान में चढ़ने की इजाजत नहीं देती. यह पांचवां मौका है जब इबेरिया की उड़ान में बच्चा पैदा हुआ है. इबेरिया, मां और बच्ची को छोटा सा तोहफा देने की सोच रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ आमिर अंसारी
संपादनः ओ सिंह