गुटेनबर्ग पर हमले बढ़े, लेकिन इस्तीफे से इंकार
१९ फ़रवरी २०११शनिवार को थिसिस में नकल के नए आरोप लगे हैं. ज्यूड डॉयचे त्साइटुंग ने कहा है कि सीएसयू राजनीतिज्ञ ने 19 लेखकों के हिस्सों का इस्तेमाल किया है लेकिन उन्हें सही ढंग से उद्धृत नहीं किया है. बर्लिनर त्साइटुंग ने कहा है कि उन्होंने बर्लिन के फ्री यूनिवर्सिटी के एक नए छात्र के होमवर्क के भी हिस्से चुराए. स्पीगेल वेबसाइट के अनुसार रक्षा मंत्री ने जर्मन संसद की अकादमिक सेवा का भी बिना नाम लिए इस्तेमाल किया. ज्युड डॉयचे त्साइटुंग ने कहा है कि 400 पेज वाले थिसिस में कम से कम 50 पेज पर ऐसे वाक्य हैं जो पूरी तरह से या आंशिक रूप से दूसरे लेखों से लिए गए हैं.
रक्षा मंत्री गुटेनबर्ग ने इस्तीफे की मांग ठुकरा दी है और उन्हें जनता के व्यापक हिस्से का समर्थन भी मिला है. साप्ताहिक पत्रिका फोकस द्वारा ये पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस्तीफे के बारे में सोचा है, गुटेनबर्ग ने इसे बेतुका बताया. उन्होंने कहा, "वे इस बात का फैसला नहीं कर सकते कि इसका उनकी विश्वसनीयता और उनके प्रभाव पर क्या असर होगा लेकिन दोनों के प्रति खरा उतरना उनकी कोशिश रहेगी."
शुक्रवार को गुटेनबर्ग ने अपनी थिसिस में गल्तियां स्वीकार की थी और मामले की बायरौएथ विश्वविद्यालय द्वारा जांच तक डा. टाइटल का उपयोग न करने की बात कही थी. लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उन्होंने जानबूझकर कोई धोखा नहीं किया है.
गुटेनबर्ग को अपनी पार्टी के मानद अध्यक्ष एडमुंड श्टोइबर का भी समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि "जिसमें कोई गल्ती नहीं है वह पहला पत्थर फेंके." एमनिड संस्था के एक सर्वेक्षण में 68 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि गुटेनबर्ग को मंत्रिपद पर बने रहना चाहिए. सिर्फ 27 प्रतिशत ने उनके इस्तीफे का समर्थन किया है. लेकिन विपक्ष ने हमले बढ़ा दिए हैं.
एसपीडी के संसदीय दल के नेता फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर ने कहा है कि गुटनेबर्ग इस बात को समझते हैं कि सारी जिम्मेदारी उनकी है और उन्हें मामाले को साफ करना होगा. ग्रीन पार्टी के रक्षा विशेषक्ष ओमिद नूरीपुर ने कहा है कि गुटेनबर्ग इस कांड की वजह से जर्मन सेना बुंडेसवेयर पर बोझ डाल रहे हैं. जबकि चांसलर अंगेला मैर्केल ने अपने स्टार मंत्री का बचाव किया है और कहा है कि उन्होंने जरूरी बातें कह दी हैं. मैं उनके काम और व्यक्तित्व का समर्थन करती हूं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: वी कुमार