1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुरु गैरी बने दक्षिण अफ्रीकी के कोच

६ जून २०११

भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने के बाद पू्र्व कोच गैरी कर्स्टन को नई जिम्मेदारी मिल गई है. कर्स्टन को दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को चमकाने का जिम्मा दिया गया है.

https://p.dw.com/p/11VLl
तस्वीर: AP

भारत को विश्व कप 2011 में सफलता दिलाने वाले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को कोच नियुक्त किया गया है. भारत में गुरु गैरी के नाम से मशहूर पूर्व दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी औपचारिक रूप से अगस्त में कमान संभालेंगे. दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर गैरी कर्स्टन को कोच बनाए जाने का एलान किया. कर्स्टन भारतीय टीम के साथ तीन साल रहे और उनका कार्यकाल इसी साल विश्वकप के फाइनल के बाद खत्म हो गया. बीसीसीआई ने कर्स्टन को बने रहने के लिए लुभावना ऑफर भी दिया लेकिन वह घर लौटना चाहते थे. 43 वर्षीय कर्स्टन कोच कोरी फान जील की जगह लेंगे.

अनुभव से भरे कर्स्टन

कर्स्टन ने 1993 से लेकर 2004 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट और 185 एकदिवसीय मैच खेले. ज्यादातर मैचों में कर्स्टन ने ओपनिंग बल्लेबाजी की. पूर्व तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड उनके सह कोच की भूमिका में होंगे. केप टाउन में क्रिकेट अकादमी चलाने के अलावा उन्हें औपचारिक रूप से कोचिंग का कोई अनुभव नहीं था. लेकिन उन्हें भारतीय टीम का कोच बनाया गया.

कोच कर्स्टन मुंबई में हुए विश्वकप फाइनल में टीम इंडिया को विजयी बनवाकर दुनिया भर में छा गए. भारत ने विश्व कप फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया.

कोच नियुक्त होने के पहले ही मीडिया में ऐसी अटकलें थी कि गैरी कर्स्टन को ही अफ्रीकी टीम का कोच बनाया जाएगा. इस पर कर्स्टन ने कहा था, "दक्षिण अफ्रीकी टीम की कोचिंग करने में खुशी होगी, ये मेरे लोग हैं, मैं इसे बड़े सम्मान की बात मानता हूं."

डोनाल्ड बने सहायक कोच

"व्हाइट लाइटिंग" के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ऐलन डोनाल्ड टीम के लिए ढेरों अनुभव लेकर आएंगे. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच के तौर पर डोनाल्ड के पास काफी अनुभव हैं. उन्होंने रविवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम अक्टूबर में वहां जा रही है. दोनों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और दो ट्वेंटी 20 मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज के दो महीने बाद श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट और 5 अंतरराष्ट्रीय वनडे खेलेगी.

रिपोर्टः एएफपी/आमिर अंसारी

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें