1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस को 130 अरब यूरो की मदद पर सहमति

२१ फ़रवरी २०१२

कई हफ्तों से चल रहे विवाद के बाद यूरो देश ग्रीस के लिए नए सहायता पैकेज पर सहमत हो गए हैं. यूरो देशों के समूह के प्रमुख जाँ-क्लोद युंकर ने कहा कि यह यूरो जोन में उसकी सदस्यता को सुरक्षित करेगा.

https://p.dw.com/p/146KY
लागार्द और युंकरतस्वीर: AP

बारह घंटे की बैठक के बाद हुए फैसले पर टिप्पणी करते हुए ग्रीस के प्रधानमंत्री लुकास पापडेमोस ने कहा कि वह बहुत खुश हैं. जर्मन वित्त मंत्री वोल्फगांग शौएब्ले ने भी सोमवार रात भर चली बैठक के बाद हुए फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हमने कुल मिलाकर अच्छा हासिल किया है."

130 अरब यूरो के नए पैकेज के लिए यूरो देशों की सहमति जरूरी थी. लेकिन यूरो देश ग्रीस से और बचत की मांग कर रहे थे. साथ ही नया पैकेज गैर सरकारी बैंकों द्वारा ग्रीस की 107 अरब यूरो की आंशिक कर्जमाफी के लिए भी एक शर्त थी. यह पहले की योजना से सात अरब ज्यादा है. साथ ही यूरो देश ग्रीक बांड से हुए मुनाफे को ग्रीक मदद के लिए दे सकते हैं.

Eurogroup Treffen in Brüssel
ग्रीस, फ्रांस और लक्जेमबुर्ग के वित्त मंत्रीतस्वीर: Reuters

आर्थिक क्षमता से डेढ़गुना कर्ज

इस पैकेज के साथ यूरो देशों को उम्मीद है कि ग्रीस का कर्ज इस समय के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 160 प्रतिशत से गिरकर 2020 तक 120 प्रतिशत हो जाएगा. लेकिन इस सहायता पैकेज के बावजूद ग्रीस के दिवालिया होने का खतरा दूर नहीं हुआ है.

ग्रीस के गैर सरकारी कर्जदाता आने वाले हफ्तों में उसके बांड को कम ब्याज और लंबी अवधि वाले बांड में बदलेंगे.

इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद पता चलेगा कि क्या उसमें पर्याप्त संख्या में कर्जदाता हिस्सा ले रहे हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो पूरी बचाव योजना फिर से संकट में फंस जाएगी. ग्रीस पर दबाव बढ़ रहा है. उसे एक महीने के अंदर 14.5 अरब यूरो का ब्याज भरना है.

यूरो देशों ने सहायता पैकेज देने का फैसला तो कर लिया है, लेकिन ग्रीस की सरकार में उनका भरोसा अभी भी डगमगाया हुआ है. जर्मन वित्त मंत्री शौएब्ले का कहना है कि यूरो देशों द्वारा तय मदद कोई अपने आप चलने वाली प्रक्रिया नहीं है.

Eurogroup Treffen in Brüssel
जर्मन वित्त मंत्री शौएब्लेतस्वीर: Reuters

एथेंस से व्यापक सुधारों की मांग

एथेंस सरकार को इस महीने के अंत तक कई कदमों को संसदीय प्रक्रिया के जरिए कानूनी रूप देना होगा. इनमें हेल्थ सेक्टर में सुधारों के अलावा स्थानीय प्रशासन, पेंशन व्यवस्था, वित्तीय सेक्टर और श्रम बाजार में सुधार शामिल हैं. यूरो देश मार्च के शुरू में इनकी समीक्षा करेंगे. जर्मनी में संसद का निचला सदन बुंडेसटाग इस मदद का अनुमोदन करेगा.

इस सहायता पैकेज में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की भागीदारी को लेकर भी सवाल बने हुए हैं. मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टीन लागार्द ने कहा है कि उनकी संस्था मार्च के दूसरे सप्ताह में फैसला करेगी. ग्रीस के लिए पहले सहायता पैकेज में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की एक तिहाई हिस्सेदारी थी. वॉल स्ट्रीट जरनल के अनुसार इस बार उसकी हिस्सेदारी कुल मगग का सिर्फ 10 प्रतिशत हो सकती है.

अपनी मदद के लिए यूरो देशों ने ग्रीस से काफी रियायतें ली हैं. यूरोपीय संघ के मुद्रा कमिश्नर ओली रेन कहते हैं, बचाव योजना एक कड़ी शर्त पर आधारित है, इसमें ग्रीस की बढ़ी हुई निगरानी और एथेंस में यूरोपीय संघ की स्थायी उपस्थिति तय की गई है. शौएब्ले का कहना है कि कर्जदाता तिकड़ी की निगरानी में एक ट्रस्टी खाता खोला जाएगा ताकि ग्रीस किसी और मद पर खर्च करने के बदले पहले अपना कर्ज चुकाए.

रिपोर्ट: एएफपी/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें