ग्रीस संसद ने दी बचत पैकेज को मंजूरी
२९ जून २०११300 सदस्यों वाली संसद में 155 सांसदों ने सरकार के बचत प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया. 2 सांसद अनुपस्थित थे. 138 ने प्रस्ताव का विरोध किया और पांच ने मतदान में भाग नहीं लिया. सरकार ने चार साल में 78 अरब यूरो की बचत का प्रस्ताव दिया है जिसमें खर्च में कटौती, टैक्स में वृद्धि और सरकारी उद्यमों को बेच कर धन उगाहना शामिल है. बुधवार को संसद में हुआ मतदान प्रधानमंत्री पापांद्रेऊ के लिए पहली संसदीय बाधा थी. गुरुवार को इस फैसले को लागू करने के कदमों पर मतदान होगा.
जिस समय संसद में बचत पैकेज पर बहस चल रही थी, संसद के बाहर पुलिस प्रदर्शनकारियों से संघर्ष कर रही थी. पापांद्रेऊ ने सासंदों को अपनी अंतिम अपील में प्रस्ताव के पक्ष में मत देने की अपील करते हुए कहा कि मुल्क को हर हालत में दिवालिया होने से बचाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "अब बड़े बदलावों का और हमारे लिए अपने घर को व्यवस्थित करने का समय है. यदि देश दिवालिया हो जाता है तो अस्पताल काम करना बंद कर देंगे, स्कूलों को बंद करना पड़ेगा और पेंशन तथा सरकारी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं हो पाएगा." वित्त मंत्री इवांगेलोस वेनीजेलोस ने सांसदों से कहा है कि बचत पैकेज का पास करना उनका नागरिक कर्तव्य है.
बचत पैकेज को संसद द्वारा पास किए जाने के बाद यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की 110 अरब यूरो की सहायता की अगली 12 अरब यूरो की किस्त ग्रीस को दिए जाने का रास्ता साफ हो गया है. इस किस्त के बिना ग्रीस के दिवालिया होने का खतरा था. वह कर्ज न चुका पाने वाला यूरो जोन का पहला देश बन जाता और विश्वभर में वित्तीय बाजारों में इससे भूचाल आ सकता था. ग्रीक संसद के फैसले के बाद पहली प्रतिक्रिया में यूरोपीय वित्तीय बाजारों में तेजी की खबर है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए कुमार