1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चार नए परमाणु रिएक्टर बनाने की तैयारी में ईरान

१२ अप्रैल २०११

ईरान चार नए परमाणु रिएक्टर बनाने की तैयारी में जुटा है. परमाणु कार्यक्रम रोकने के लिए बनाए जा रहे पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद वो यूरेनियम का संवर्धन जारी रखेगा. परमाणु कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी ने दी जानकारी.

https://p.dw.com/p/10re0
तस्वीर: AP

ईरान के परमाणु उर्जा संगठन के प्रमुख फेरेदून अब्बासी ने कहा है, "ईरान अगले कुछ सालों में रिएक्टर बनाएगा. इन रिएक्टरों के ईंधन के लिए हमें 20 फीसदी तक संवर्धित यूरेनियम की जरूरत होगी." अब्बासी का ये बयान ईरान के स्टूटेंट न्यूज एजेंसी इसना ने छापा है. अब्बासी का ये बयान पश्चिमी देशों के इस डर को मजबूत कर सकता है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की तैयारी कर रहा है.

Nuklearanlage in Isfahan
तस्वीर: AP

ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. इसके साथ ही उसने अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों को गैरकानूनी बताते हुए खारिज कर दिया है. पिछले साल इन प्रतिबंधों को और सख्त कर दिया गया. ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर दुनिया के ताकतवर देशों के साथ चल रही बातचीत भी जनवरी में रुक गई क्योंकि ईरान ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी सूरत में यूरेनियम संवर्धन का काम नहीं रोकेगा.

जानकारों के मुताबिक ईरान ने कम संवर्धित यूरेनियम का इतना भंडार तैयार कर लिया है कि उन्हें और संवर्धित करके वो कम से कम दो परमाणु बम बना सकता है. अब्बासी ने कहा है कि उनका देश जरूरत पड़ने पर यूरेनियम को 20 फीसदी तक संवर्धित कर सकता है और इसके लिए उन्हें किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

No Flash Iran Atom Präsident Mahmud Ahmadinedschad
तस्वीर: AP

प्रमुख तेल उत्पादक देश हमेशा से यही कहता रहा है कि वो परमाणु उर्जा का इस्तेमाल केवल अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए करना चाहता है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ईरान पर चार दौर के प्रतिबंध लगाए हैं और मांग की है कि वो अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करे. इसके अलावा अमेरिका और यूरोपीय संघ ने भी ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं.

शनिवार को अब्बासी ने कहा कि दूसरी और तीसरी पीढ़ी के सेंट्रीफ्यूज बनाकर उनके परीक्षण कर लिए गए हैं. परमाणु रिएक्टर में इस्तेमाल करने लायक यूरेनियम का संवर्धन करने के लिए इन खास बर्तनों की जरूरत होती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी