चिल्लर पार्टी के प्रोड्यूसर सलमान खान
२१ मई २०११बॉलीवुड में सलमान ही ऐसे "खान" हैं जिनका अपना कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं है. अब निर्माता बनकर सलमान खान ने चिल्लर पार्टी फिल्म का प्रचार करने और रिलीज में मदद करने का फैसला किया है. सुपरहिट फिल्म दबंग के स्टार सलमान खान के साथ रॉनी स्क्रूवाला भी फिल्म के सहनिर्माता हैं. सलमान खान ने चिल्लर पार्टी को कुछ दिन पहले देखा और बेहद पसंद किया. रॉनी ने जब उनसे पूछा कि क्या वह फिल्म के निर्माता बनना चाहते हैं तो सलमान ने हामी भर दी.
"फिल्म के प्रोजेक्ट में शामिल होकर सलमान खान बेहद खुश हैं और वह फिल्म के हर पहलू से जुड़ना चाहते हैं. खास तौर पर वह फिल्म की मार्केटिंग और रिलीज में दिलचस्पी ले रहे हैं." चिल्लर पार्टी को बच्चों के लिए बताया जा रहा है जिसमें कॉमेडी का भी तड़का होगा. इसे आठ जुलाई को रिलीज किए जाने की योजना है और सलमान खान के पास इसका प्रचार करने के पास काफी समय है.
बच्चों की इस फिल्म में रणबीर कपूर ने एक आइटम सॉन्ग भी किया है. फिल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी और विकास बहल ने मिलकर किया है. उनका कहना है, "सलमान खान का साथ मिलने से हम बेहद खुश हैं. उनके सहनिर्माता बनने से फिल्म का सफर और मनोरंजक हो जाएगा. बच्चे सलमान खान को बेहद पसंद करते हैं और उन्हें भी यह फिल्म पसंद आई. जब वह बच्चों से फिल्म देखने के लिए कहेंगे तो बच्चे सिनेमा तक जरूर आएंगे."
इस फिल्म में मासूम लेकिन नटखट बच्चों का एक गैंग दिखाया गया है. ये बच्चे एक कॉलोनी में बिंदास जिंदगी जी रहे हैं और यहीं से कहानी आगे बढ़ती है. इस गैंग के साथ फटका और भीड़ू रहने के लिए आते हैं और इस चिल्लर पार्टी का हिस्सा बन जाते हैं. लेकिन एक नेता की वजह से भीड़ू की जिंदगी खतरे में आ जाती है. बच्चे फिर राजनीति की दुनिया से टक्कर लेते हैं और दिखाते हैं कि छोटे बच्चे भी पहाड़ों की ऊंचाइयों को नाप सकते हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए जमाल