चेचन्या संसद पर हमला, कई लोगों की मौत
१९ अक्टूबर २०१०विज्ञापन
स्थानीय गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि विद्रोहियों ने कई लोगों को बंधक भी बना लिया है. हमले के बाद विशेष टुकड़ी को बुलाया गया. इस बीच इंटरफैक्स ने खबर दी है कि संसद पर हमला करने वाले सभी विद्रोही मारे गए हैं. हमले में संसद के कई सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की खबर है. संसद का एक कर्मचारी घायल हुआ है.
समाचार एजेंसी रिया ने आत्मघाती हमले की बात कही है जिसमें दो लोग मारे गए हैं. इसके पहले रूसी समाचार एजेंसियों ने संसद में गोलीबारी की खबर दी थी.
रूस का उत्तरी कॉकेशिया का इलाका अशांत है और वहां से अक्सर विद्रोहियों के हमलों या सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी की खबरें आती हैं. चेचन्या, दागेस्तान और इंगुशेतिया में सालों से कट्टरपंथी इस्लामी विद्रोही आजादी के लिए लड़ रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: आभा एम