1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियंस लीग में बायर्न को राहत

५ अगस्त २०११

यूरोप के सबसे बड़े फुटबॉल लीग मुकाबले में जर्मनी की सबसे बड़ी टीम को बहुत बड़ी राहत मिली है. क्वालीफाई करने के लिए बायर्न म्यूनिख को ज्यूरिख की औसत टीम से भिड़ना है. इस साल का फाइनल बायर्न म्यूनिख के स्टेडियम में होगा.

https://p.dw.com/p/12BuL
तस्वीर: dapd

जर्मनी की सबसे सफल और सितारों से सजी बायर्न की टीम के लिए यह किसी बुरे सपने की तरह होगा कि वे मुख्य मुकाबले के लिए क्वालीफाई न कर पाएं और फाइनल मैच उन्हीं के घर में हो. जर्मनी की राष्ट्रीय लीग बुंडेसलीगा की दो टीमों को सीधे तौर पर यूरोप के सबसे बड़े लीग मुकाबले चैंपियंस लीग में प्रवेश मिल जाता है, जबकि तीसरी टीम को इसके लिए प्लेऑफ मैच खेलना पड़ता है.

UEFA-Cup FC Zürich - HSV
तस्वीर: AP

खराब रहा सीजन

चार बार की यूरोपीय चैंपियन बायर्न म्यूनिख के लिए पिछला सीजन बेहद खराब रहा था और वह बुंडेसलीगा में तीसरे नंबर पर ही आ पाया और इस वजह से उसे प्ले ऑफ मैच के जरिए अपनी जगह पक्की करनी होगी. मजेदार बात यह भी है कि जर्मनी की टीमें इस साल से यूएफा रैंकिंग में ऊपर चढ़ गई है और अगले साल उसके दो नहीं तीन टीमों को सीधे चैंपियंस लीग में प्रवेश मिलेगा. पिछले सीजन में तीसरे नंबर पर रहने की वजह से कोच लुई फान गाल को पद छोड़ना पड़ा.

ज्यूरिख की टीम से प्ले ऑफ खेलने पर नए कोच युप हाइंकेस का कहना है, "यह एक ऐसा काम है, जो मजेदार होगा और पूरा करने लायक होगा." उन्होंने कहा कि अच्छा है कि हमें रूबिन से नहीं टकराना है.

1. FC Köln - Arsenal London Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance/dpa

वैसे ज्यूरिख की टीम के बारे में ज्यादा चर्चा तो नहीं होती है लेकिन दो साल पहले उसने एसी मिलान को शिकस्त दे दी थी. हालांकि इस साल स्विट्जरलैंड लीग में उसकी खराब शुरुआत हुई है और उसने शुरू के तीनों मैच गंवा दिए हैं.

आर्सनल की चुनौती

ब्रिटेन के मशहूर आर्सेलन क्लब को इस बार चैंपियंस लीग में जगह बनाने के लिए इटली की उडीनीसी से भिड़ना और जीतना होगा. उडीनीसी की हाल के दिनों में खूब चर्चा थी लेकिन दो महंगे खिलाड़ियों को बेच देने के बाद टीम ज्यादा मजबूत नजर नहीं आ रही है. फिर भी आर्सेनल उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा. उडीनीसी के कोच ने तो अभी से कह दिया है कि वह आर्सेनल को चैंपियंस लीग में पहुंचने से रोकने से ज्यादा ध्यान इटली के सीरी-ए मुकाबले में लगाएगा. इटली की राष्ट्रीय लीग मुकाबले को सीरी-ए कहते हैं. कोच फ्रांको कोलाविनी का कहना है, "यूरोप के सबसे अहम क्लबों में से एक को रोक पाना आसान नहीं होगा. लेकिन आर्सेनल जैसे क्लब के साथ खेलना अच्छा होगा."

Turbine Potsdam gegen Olympique Lyon Champions League-Finale der Frauen 2011
तस्वीर: dapd

फ्रांस की ओलंपिया लियों इस बार प्ले ऑफ में फंस गई है और उसे अपना मैच रूस जाकर रूबीन काजान से खेलना होगा. रूबीन काजान से ज्यादा मुश्किल रूस की परिस्थितियों में फुटबॉल खेलना है, जहां 2018 का वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा.

एफसी कोपेनहागेन को चेक गणराज्य के विक्टोरिया पेलजेन से और माल्मो को क्रोएशिया की डिनामो जागरेब से भिड़ना है.

दो चक्रों में मुकाबला

इन टीमों के बीच पहले चक्र का मुकाबला 16/17 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि दूसरे चक्र का मुकाबला एक हफ्ते बाद खेला जाएगा. दोनों टीमें एक दूसरे के स्टेडियम में खेलेंगी और दूसरे के स्टेडियम में खेलते हुए गोल करने का दोगुना फायदा होगा. चैंपियंस लीग के लिए पांच सीटें निचले स्तर पर फुटबॉल खेलने वाले देशों की सबसे बड़ी टीमों के लिए सुरक्षित रहेगा.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी