1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जगजीत सिंह के 70वें जन्मदिन पर संगीतमय तोहफा

१८ फ़रवरी २०११

मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह जल्द ही 70 साल के हो जाएंगे. इस मौके पर दुनिया भर में वह 70 कॉन्सर्ट भी पेश करने वाले है. जन्मदिन के इस जश्न उनके साथ गीतकार गुलजार और कथक डांसर बिरजू महाराज भी होंगे.

https://p.dw.com/p/10JVt
तस्वीर: AP

पद्म भूषण से सम्मानित जगजीत सिंह कहते हैं, "मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि परफेक्ट हारमनी प्रोडक्शंस ने मेरी जिंदगी के इस अहम पड़ाव पर मुझे सम्मानति करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम रखे हैं. मैं 2011 का जश्न अपने लाइव शोज के जरिए मनाऊंगा और अपने संगीत के दायरे को और फैलाऊंगा."

खास बात यह है कि दुनिया भर के कई शहरों में होने वाले इन कॉन्सर्ट के दौरान मशहूर गीतकार गुलजार और कथक डांसर बिरजू महाराज भी उनके साथ होंगे. यह सफर जल्द ही शुरू होगा.

इन कॉन्सर्ट्स के आयोजक अभिनव उपाध्याय कहते हैं, "भारत के मशहूर और दिलकश गजल गायक जगजीत सिंह की आवाज और हिंदी, उर्दू और पंजाबी जैसी कई जबानों में बखूबी गाने की काबलियत ने उनकी गायकी को नई ऊंचाइयां दी हैं. साथ ही उनकी आवाज में आप भारतीय शास्त्रीय संगीत की महक भी महसूस करते हैं."

जगजीत सिंह के इन कॉन्सर्ट की शुरुआत जल्द ही होने वाली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें