1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जयललिता के जीतने से बचा तमिलनाडु: रजनीकांत

१६ जून २०११

फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में एआईएडीएमके की जयललिता की जीत के बाद तमिलनाडु बच गया है. कई हफ्तों से बीमार चल रहे रजनीकांत को सिंगापुर के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

https://p.dw.com/p/11b3n
तस्वीर: CC/Kart777 at en.wikipedia

रजनीकांत ने जयललिता के मुख्यमंत्री पद संभालने पर उन्हें बधाई दी है. चेन्नई में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रजनीकांत ने जयललिता को बधाई भेजी है और कहा है कि 13 अप्रैल को हुए चुनाव में उनकी जीत ने तमिलनाडु को बचा लिया. जयललिता को विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत मिला है और अब वह तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनी हैं.

रजनीकांत ने मुख्यमंत्री को बताया है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह जल्द ही घर वापस आएंगे. जयललिता ने रजनीकांत के स्वास्थ्य में सुधार पर संतोष जाहिर किया है और उन्हें जल्द से जल्द चेन्नई आने के लिए कहा है.

Flash-Galerie J. Jayalalitha
तस्वीर: picture alliance/dpa

रजनीकांत के दामाद धनुष ने ट्विटर पर भेजे अपने संदेश में कहा है कि सुपरस्टार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वह अब बिलकुल ठीक हैं और आराम कर रहे हैं. सांस लेने में दिक्कतों के चलते रजनीकांत सिंगापुर के नामी माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती थे. 61 साल के रजनीकांत का इलाज पहले चेन्नई में श्रीरामचंद्र मेडिकल सेंटर में हुआ जिसके बाद उन्होंने छुट्टी मिल गई. लेकिन फिर उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया.

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बावजूद रजनीकांत अभी सिंगापुर में अपने परिवार के साथ ही समय बिताएंगे. आदुकलम फिल्म में धनुष को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है और उनका कहना है कि वह रजनीकांत के साथ जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी