रजनीकांत आईसीयू में
१९ मई २०११रजनीकांत के प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. चेन्नई में श्री रामचंद्र अस्पताल ने जानकारी दी कि 61 साल के रजनीकांत को सांस लेने में तकलीफ के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया है. अस्पताल से जारी बयान में कहा गया, "उन पर इलाज का असर हो रहा है."
बस कंडक्टर से मेगास्टार तक का सफर तय करने वाले रजनीकांत पिछले महीने अपनी नई फिल्म राणा (द मोनार्क) की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती किया गया. शुक्रवार से वह चेन्नई के श्रीरामचंद्र अस्पताल में हैं. सूत्रों के मुताबिक न्यूमोमिया और किडनी की परेशानी के लिए उनका इलाज किया जा रहा है..
सोमवार को डॉक्टरों ने उनकी छाती से पानी निकाला. अस्पताल ने जानकारी दी कई विशेषज्ञों वाली एक टीम उन पर नजर रखे है.
रजनीकांत अब तक 175 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनके एक फैन ने ट्विटर पर लिखा है, "आपको किडनी की समस्या है, मेरे पास दो हैं एक ले लो. और जल्दी से एक्टिंग में लौट आओ."
रजनीकांत के परिवार ने उनके फैन्स से अपील की है कि अस्पताल के बाहर वे भीड़ न लगाएं बल्कि स्थानीय मंदिरों में उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करें. 2010 में रजनीकांत की एंधिरन (रोबोट) रिलीज हुई थी. यह फिल्म न केवल सबसे महंगे बजट की फिल्म थी बल्कि इसने भारत के अलावा कई और देशों में भी बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार