1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन ग्रां प्री में अलोंसो...अलोंसो

२२ जुलाई २०१२

"मैं एक शेर की तरह लड़ता रहा पर कुछ नहीं बचा. हमारे पास कभी फर्नांडो अलोंसो के करीब जाने का मौका नहीं रहा." जर्मन ग्रां प्री में अलोंसो को न हरा पाने का मलाल जर्मन ड्राइवर सेबास्टियान फेटल ने इन्हीं शब्दों में बयान किया.

https://p.dw.com/p/15d60
तस्वीर: dapd

67 लैप (चक्कर) वाले हॉकेनहाइम के ट्रैक पर फरारी के फर्नांडो अलोंसो की जीत हुई. दूसरे नंबर पर रेड बुल के सेबास्टियान फेटल रहे. तीसरा स्थान मैक्लारेन के ब्रिटिश ड्राइवर जेसन बटन को मिला. वैसे रेस में मर्सिडीज के मिषाएल शूमाखर ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया. सात बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके शूमाखर ने फेटल की नाक में दम करके रखा. फेटल शूमाखर को रोकने में ऐसे उलझ पड़े कि वह अलोंसो को पीछे करने की सोच ही नहीं सके.

Formel 1 Grand Prix Hockenheim Alonso Ferrari
आलोंसो की फरारीतस्वीर: picture-alliance/dpa

सबसे पहले रेस खत्म करने के बाद स्पेन के डबल चैंपियन अलोंसो ने गाड़ी पिट स्टॉप पर लगाई और जेसन बटन की तरफ देखते हुए कहा, 'तुम मुझे नहीं हरा सके.' फिर अलोंसो ने फेटल को देखा और बोले, 'तुम भी नहीं हरा सके.'

रेस में बड़ा झटका जेसन बटन को लगा. वह काफी देर तक फेटल को आगे जाने से रोकते रहे. लेकिन आखिरी लैप में 25 साल के फेटल ने बाहर से ऐसा कट मारा कि बटन को हवा तक नहीं लगी. बटन ने टीम रेडियो के जरिए अपने साथियों से पूछा, "क्या फेटल ने अभी अभी मुझे पछाड़ा है?" जबाव मिला, हां. बटन ने फेटल की शिकायत की है. बटन का कहना है जर्मन ड्राइवर को ट्रैक के बाहर से ओवरटेक के लिए सजा दी जाएगी.

Formel 1 Grand Prix Hockenheim Siegerpodest Alonso Vettel Button
जीत का स्वादतस्वीर: Reuters

एक अन्य ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन के लिए करियर की 100वीं रेस दुर्भाग्यपूर्ण रही. हैमिल्टन को 59वें लैप में रिटायर होना पड़ा. वह अंकतालिका में सबसे नीचे 24 वें स्थान पर रहे. उनसे ऊपर फोर्स इंडिया के नारायण कार्तिकेयन थे.

हॉकेनहाइम में अन्य बड़े दिग्गज भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. सात बार फॉर्मूला वन जीत चुके जर्मनी के मिषाएल शूमाखर सातवें और रेड बुल के मार्क वेबर आठवें नंबर पर रहे.

इस जीत के साथ ही अलोंसो इस सत्र की चैंपियनशिप की दौड़ में सबसे आगे हो गए हैं. आलोंसो के 154 अंक हैं. मार्क वेबर के 120 और फेटल के 118 अंक हैं. अगली रेस 29 जुलाई को हंगरी में होगी.

ओएसजे/एमजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें