जर्मन ग्रां प्री में टु्ली की जगह भारतीय करुण चंढोक
२१ जुलाई २०११टीम प्रमुख टोनी फर्नान्डेस ने गुरुवार को करुण चंढोक के टीम में शामिल होने की पुष्टि की है. फर्नान्डेस ने कहा, युवा खिलाड़ी के तौर पर उनके साथी की बजाए करुण चंढोक के सामने रेस जीतने के लिए ज्यादा चुनौतियां होंगी, क्योंकि उनके साथी पश्चिम में भी और फॉर्मुला वन के पुराने खिलाड़ी हैं, "मुझे गर्व है कि मैं उन्हें उनके गुणों के आधार पर मौका दे सका."
27 साल के चंढोक ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "लगता है समाचार मिल गया है. मैं बहुत खुश हूं. इसके लिए टोनी फर्नान्डेस और टीम लोटस को बहुत धन्यवाद."
हालांकि इस बारे में नहीं कहा गया है कि बीच सीजन में यह बदलाव सिर्फ एक रेस के लिए किया गया है या फिर पूरे साल के लिए. फर्नान्डेस ने कहा, "मैं इस मौके को यार्नो को धन्यवाद देने के लिए इस्तेमाल करना चाहता हूं कि उन्होंने करुण को इस सप्ताहांत में मौका दिया. वह आसानी से इस रेस में अलग हुए. उनके लिए हमारी प्रतिबद्धता है. मुझे खुशी है कि उनके साथ नए कॉन्ट्रेक्ट के बारे में बातचीत चल रही है."
फोर्स इंडिया के मालिक ने इस महीने रॉयटर्स से कहा कि फैन्स के टीम में भारतीय ड्राइवर नहीं होने पर दुख जाहिर करने से वह भी दुखी हो गए हैं. अक्तूबर में भारत में पहली फॉर्मूला वन रेस होने वाली है और टीमों के लिए व्यावसायिक मौके भी बहुत हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ईशा भाटिया