जारी रहेगा पाक खिलाड़ियों का निलंबन
३१ अक्टूबर २०१०आईसीसी के आचार संहिता कमिश्नर माइकल बेलोफ ने फैसला सुनाते हुए दोनों खिलाड़ियों की ओर से की गई अपील ठुकरा दी. पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के साथ इन दोनों खिलाड़ियों पर आरोप लगाए गए थे. इसके बाद आईसीसी ने आरोपों की जांच तक उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया था. तीनों खिलाड़ियों ने इस निलंबन के खिलाफ अपील की थी, लेकिन आसिफ ने बाद में अपनी अर्जी वापस ले ली थी.
दो घंटे की बैठक के बाद बेलोफ ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि मामले के सारे पक्षों को देखते हुए उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की अपील ठुकराने का निर्णय लिया है, उनका निलंबन जारी रहेगा. इस मामले के लिए खिलाड़ियों को अब आचार संहिता आयोग के सामने हाजिर होना पड़ेगा.
आईसीसी के दुबई स्थित हेडक्वॉर्टर में बेलोफ ने पत्रकारों से कहा कि खिलाड़ियों पर लगे आरोप के बारे में उन्हें फैसला नहीं करना था. उनकी भूमिका के बारे में आचार संहिता आयोग फैसला लेगा और अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक उन्हें सजा दी जाएगी.
निलंबन के बाद तीनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेल रही पाकिस्तानी टीम से बाहर रखना पड़ा है. संयुक्त अरब अमीरत में दोनों देशों के बीच मुकाबला हो रहा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: वी कुमार