1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम ट्रायल से निकलेगा नया नायक

३ जुलाई २०११

साइक्लिंग के सबसे बड़े मुकाबले टूर दे फ्रांस में रविवार का दिन टीम ट्रायल के लिए है. शनिवार को पहले दौर के बाद रविवार को 23 किलोमीटर लंबे दूसरे दौर की बारी है. देखना यह है कि आज के मुकाबले से कौन नायक बन कर उभरता है.

https://p.dw.com/p/11o4U

टूर दे फ्रांस की कमान फिलिप गिल्बर्ट के हाथों में कम ही दिन रहेगी क्योंकि 23 किलोमीटर लंबी टीम टाइम ट्रायल का दूसरा चरण रविवार को हो रहा है. पहले चरण की विजेता बेल्जियम के ओमेगा फार्मा लोट्टो की टीम दूसरे चरण में भी कमाल दिखाएगी, इसकी उम्मीद कम ही लग रही है.

Vorschau Tour de France 2011
तस्वीर: pictur-alliance/Augenklick/Roth

विश्व चैम्पियन नॉर्वे के थोर हुशोव्ड शनिवार पहले दौर के बाद पूरी रेस में तीसरे नंबर पर हैं और मुमकिन है कि वह दूसरे दौर में कमाल कर जाएं. उनकी टीम में गारमिन सर्वेलो जैसे मजबूत खिलाड़ी के साथ ही डेविड जाब्रिस्की और डेविड मिलर जैसे टीम ट्रायल के विशेषज्ञ मौजूद हैं.

Vorschau Tour de France 2011
तस्वीर: dapd

हुशोव्ड की टीम को अगर खतरा है तो बस अमेरिकी टीम एचटीसी हाईहो्ड से, जिसका नेतृत्व जर्मन खिलाड़ी टोनी मार्टिन के हाथ में है. एचटीसी टीम के निदेशक एलेन पाइपर ने कहा, "यह साफ है कि टीम टाइम ट्रायल हमारे लिए एक बड़ा लक्ष्य है. वेंडी की सड़कों पर टीम स्काई भी चमक बिखेर सकती है, जिसमें ब्रैडली विग्गिंस और गेराएंट थॉमस जैसे सूरमा मौजूद हैं.

ज्यादातर जानकारों का मानना है कि यह दौर बहुत छोटा है और इसलिए टीमों के बीच ज्यादा फासला नहीं होगा. राबोबैंक के खेल निदेशक आद्री फॉन हाउवेलिंगन जो 70 और 80 के दशक की मजबूत रेले टीम के विशेषज्ञ रह चुके हैं, उन्होने शनिवार को कहा, " रविवार को बहुत ज्यादा फासला नजर नहीं आने वाला है. हालांकि टीम टाइम ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन हमेशा टीम का मनोबल बढ़ाने में कारगर होता है और इस तरह से यह बेहद जरूरी भी है."

Flash-Galerie Vorschau Tour de France
तस्वीर: picture alliance/dpa

पिछली बार के विजेता एल्बर्टो कॉन्टाडोर के लिए कम ही उम्मीद है कि वह 80 सेकेंड का समय बचा पाएंगे. शनिवार को पहले चरण के दौरान वह टकरा गए और काफी समय गंवाया. हालांकि उम्मीद है कि रविवार को वह ज्यादा वक्त जाया नहीं करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी