1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टॉस जीत कर भारत ने शुरू की बल्लेबाजी

२७ फ़रवरी २०११

बैंगलोर में भारत के लिए विश्व कप के पहले बड़े मुकाबले में कप्तान धोनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आतिशी बल्लेबाज सहवाग ने की धुंआधार शुरूआत. पहले ओवर में दो चौकों की मदद से बने पहले ओवर में 12 रन.

https://p.dw.com/p/10QCO
तस्वीर: AP

बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने वाली टीम में से श्रीसंत को हटा कर पीयूष चावला को शामिल किया है.पीयूष चावला की मौजूदगी हरभजन सिंह को सहारा देगी और जानकारों का दावा है कि भारत फिरकी गेंदबाजों के जरिए ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काबू में कर सकेगा जो फिलहाल जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ जीत दिलाने वाली टीम में दो बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की तबियत खराब होने के बाद उनकी जगह दूसरे सीमर अजमल शहजाद को टीम में जगह मिली है. इसके साथ ही भारत की तर्ज पर ही एक दूसरे फिरकी गेंदबाज माइकल यार्डी को मौका मिला है. यार्डी की जगह बनाने के लिए ऑलराउंडर रवि बोपारा को छुट्टी दे दी गई है.

ये मैच पहले कोलकाता के ईडेन गार्डेन में होना था लेकिन आईसीसी अधिकारी स्टेडियम की तैयारी से खुश नहीं थे, जिसके बाद इसे बैंगलोर भेज दिया गया. पिछले मैच का अनुभव बताता है कि यहां गेंद घूमेगी और फिरकी गेंदबाजों को फायदा होगा. हालांकि पिच क्यूरेटर के मुताबिक एक दिन पहले ऐसी स्थिति नहीं थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उ भ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें