ट्यूनिशिया में हालात खराब, सेना तैनात
१३ जनवरी २०११पिछले हफ्ते एक प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में दर्जनों लोग मारे गए. इनकी तादाद 20 से 50 के बीच बताई जा रही है. तब से वहां हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और इनमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. बुधवार को ही तीन और लोगों के मरने की खबर आई. इस बीच सरकार ने कहा है कि सुरक्षा बलों के जरूरत से ज्यादा ताकत इस्तेमाल करने की जांच की जाएगी.
देश में लोग खाने की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी से परेशान हैं. इसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन बुधवार को राजधानी ट्यूनिश में सैन्य वाहन दौड़ते नजर आए. हर अहम जगह पर सैनिक तैनात हैं. सेना ने एटादामेन चौराहे की भी नाकेबंदी कर दी है.
लेकिन सेना की तैनाती से भी हिंसा बंद नहीं हुई है. मंगलवार को यहां भारी प्रदर्शन हुआ था. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग लगा दी और सरकारी दफ्तरों पर हमला किया. बुधवार को भी सैकड़ों लोग सड़कों पर निकले. उन्हें तितरबितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. इसके बाद गृह मंत्रालय ने रातभर के कर्फ्यू का एलान कर दिया. कर्फ्यू स्थानीय समय के अनुसार रात को 8 बजे से सुबह 5.30 बजे तक जारी रहेगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन