डेनमार्क में मुंबई जैसा आतंकी हमला नाकाम
३० दिसम्बर २०१०डेनमार्क की खुफिया विभाग पीईटी ने कहा है कि संदिग्ध आतंकी स्वीडन से डेनमार्क में घुसे. ये लोग यूलैंड पोस्टन अखबार के दफ्तर पर हमला कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की हत्या करने की फिराक में थे. हमला 2008 में मुंबई पर किए गए हमले की तर्ज पर होना था. चार संदिग्धों को डेनमार्क में गिरफ्तार किया गया है जबकि एक को स्वीडन के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है.
पीईटी के प्रमुख जैकब स्कार्फ ने कहा, ''संदिग्ध किसी भी तरह यूलैंड पोस्टन के दफ्तर में घुसना चाहते थे और वहां मुंबई जैसा हमला करने की फिराक में थे. ऐसा लगता है कि ये लोग अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े हैं.'' खुफिया विभाग के बयान में कहा गया है कि ये लोग अगले कुछ दिनों में हमला करने के लिए तैयार थे.
यह संयुक्त अभियान डेनमार्क और स्वीडन के खुफिया विभागों ने मिलकर किया. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक 37 साल के व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी. स्वीडन के खुफिया विभाग के मुताबिक ट्यूनिशियाई मूल का यह व्यक्ति कई संदिग्धों के संपर्क में था. इसका संपर्क 29 और 30 साल के दो स्वीडिश युवकों से हुआ. इसी दौरान एक 26 साल का ट्यूनिशियाई युवक और एक 30 साल का इराकी शरणार्थी भी इनके संपर्क में आया.
मंगलवार को इनमें से तीन युवक स्वीडन से डेनमार्क के लिए रवाना हुए. इन्होंने स्वीडन से कार किराए पर ली. कार में हथियार भी थे. इन युवकों पर नजर रख रही स्वीडन की खुफिया एजेंसी को इस बात की भनक लग चुकी थी. उसने पूरे मामले की जानकारी डेनमार्क के खुफिया विभाग को दे दी. इसके बाद तीन गिरफ्तारियां डेनमार्क में और दो स्वीडन में हुईं. जांच अधिकारियों की छापेमारी जारी है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन