डॉर्टमुंड का जलवा जारी, म्यूनिख मायूस
१९ फ़रवरी २०१२जर्मनी के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी ग्रॉसक्रोएथ ने बेहद मुश्किल कोण से गेंद को 66वें मिनट में जाल में डाल दिया. इसके बाद मिले अंकों के सहारे डॉर्टमुंड की टीम के पास 22 मैचों में 49 अंक हो गए हैं, वह वह दूसरे नंबर की टीम बोरुसिया मोएन्शनग्लाडबाख से तीन अंक आगे हो गई है. मोएन्शनग्लाडबाख ने अपने मैच में कैजर्सलाउटर्न को 2-1 से पराजित किया.
डॉर्टमुंड की इस जीत के साथ ही वह लगातार 16 मैचों से अजेय है, जबकि हर्था बर्लिन की टीम को हार के बाद अंक तालिका में 15वें नंबर पर खिसकना पड़ा है.
पीली जर्सी वाली डॉर्टमुंड की टीम को मारियो गोएत्जे और शिनजी कगावा के बगैर ही खेलना पड़ा. इस वजह से उनके आक्रमण उतने तीखे नहीं हो पाए. वैसे 74000 दर्शकों के सामने ओलंपिया स्टेडियम में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. मेजबान टीम ने भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और बर्लिन ने कम से कम दो बार गोल करने के मौके गंवाए.
म्यूनिख पस्त
जर्मनी की सबसे कामयाब समझी जाने वाली बायर्न म्यूनिख को 18 टीमों वाली तालिका में सबसे निचली टीम फ्राइबुर्ग से बराबरी पर समझौता करना पड़ा. इसकी वजह से वह तालिका में एक अंक नीचे उतर गया है और अब तीसरे नंबर पर है. उसके पास 45 अंक हैं. म्यूनिख ने इस मैच को हल्के में लिया और अपने आक्रामक खिलाड़ी आर्यन रोबेन को मैच के लिए उतारा भी नहीं.
बुंडेसलीगा में 22 मैचों के बाद मौजूदा चैंपियन डॉर्टमुंड, मोएन्शनग्लाडबाख और म्यूनिख के बाद शाल्के, ब्रेमन और लेवरकूजन की टीमें हैं.
रिपोर्टः एएफपी, रॉयटर्स/ए जमाल
संपादनः एमजी