तालिबान ने ली तासीर के कत्ल की जिम्मेदारी
७ जनवरी २०११पाकिस्तानी तालिबान का यह धड़ा आत्मघाती बम हमलावरों को ट्रेनिंग देने वाले कारी हुसैन से जुड़ा है. इस धड़े के प्रवक्ता ने पीटीआई से फोन पर बातचीत में तासीर के कत्ल की जिम्मेदारी ली. कारी हुसैन से जुड़े एक आत्मघाती दस्ते के प्रवक्ता शकीरुल्लाह शकीर ने फोन पर कहा, "हम सलमान तासीर के कत्ल की जिम्मेदारी लेते हैं. पंजाब के गवर्नर हमारे निशाने पर थे. हमने ही यह सारी योजना बनाई और जिसने कत्ल किया वह हममें से ही एक है."
शकीर ने कहा कि जो भी इस्लाम के खिलाफ बोलेगा, उसे कत्ल कर दिया जाएगा. उसने साफ किया कि तासीर का कत्ल भी इसीलिए किया गया क्योंकि उन्होंने 'इस्लाम के खिलाफ' काम किया. तासीर ने एक ईसाई महिला आसिया बीबी का समर्थन किया था. आसिया बीबी को ईश निंदा के अपराध में मौत की सजा सुनाई गई है.
सलमान तासीर आसिया बीबी को रिहा कराने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने जेल में जाकर आसिया से मुलाकात की और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. सलमान तासीर पाकिस्तान के ईश निंदा कानून में भी बदलाव की बात कह चुके थे.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए जमाल