दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके
१८ जनवरी २०११केपटाउन में टॉस जीतने के बाद ग्रैम स्मिथ ने बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है. शुरुआती आक्रमण जहीर खान और जोहानिसबर्ग वनडे के हीरो मुनाफ पटेल ने किया. दोनों के सामने स्मिथ और हाशिम अमला ने काफी देर तक कोई जोखिम नहीं उठाया.
लेकिन सातवें ओवर में अमला का धैर्य जवाब दे गया. जहीर की एक गेंद पर चौका जड़ने के फौरन बाद उत्साह में आए अमला बोल्ड हो गए. गुड लेंथ पर टप्पा खाने के बाद गेंद अंदर की तरफ आई और कवर पर शॉट मारने की कोशिश करते अमला के बल्ले को चूमती हुई विकेट ले उड़ी.
अमला का विकेट गिरने से मेजबानों की रनों की रफ्तार सुस्त पड़ गई. रही सही कसर नेहरा और भज्जी की टाइट गेंदबाजी ने पूरी कर दी. दोनों ने रन नहीं बनाने दिए. ऐसे में झुंझलाए इनग्रैम भज्जी की गेंद पर कोहली को कैच दे बैठे. फिलहाल क्रीज पर स्मिथ और डिवीलियर्स हैं. 13 ओवर में टीम दो विकेट खोकर 51 रन बना सकी.
वहीं भारतीय टीम में आज दो बड़े बदलाव हुए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा को टीम में जगह दी गई है. सीरीज में अब तक नाकाम रहे मुरली विजय के साथ रोहित दक्षिण अफ्रीका के लक्ष्य का पीछा करेंगे. युसूफ पठान को भी वर्ल्ड कप के लिहाज से प्रैक्टिस करने के लिए इस मैच में उतारा गया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार