1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ्रीका से जीतना है तो न्यूजीलैंड को छोड़ो

२२ अक्टूबर २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के कई सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका से हर हाल में जीतना है. बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका में जीत के लिए अलग रणनीति बनाई जा रही है.

https://p.dw.com/p/PkUA
तस्वीर: AP

अगले महीने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन इस सीरीज के लिए कई दिग्गज खिलाडी़ टीम में नजर नहीं आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका भेजना चाहता है.

भारत को दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहां भारत ने कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. बोर्ड इस बात को लेकर गंभीर है. उसकी योजना है कि सीनियर खिलाड़ियों को पहले ही दक्षिण अफ्रीका भेज दिया जाए ताकि वे वहां के वातावरण में ढल जाएं.

बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि कई अहम खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका भेजने पर विचार किया जा रहा है ताकि टेस्ट सीरीज की तैयारी अच्छे से हो सके. सूत्रों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में हालात काफी अलग हैं और बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ियों को माहौल में ढलने के लिए पूरा वक्त मिले.

न्यूजीलैंड को 4 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच भारत में टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. उसके बाद पांच वनडे मैच खेले जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें