युवा खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया
२० अक्टूबर २०१०भारत आस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे सीरीज का अगला मैच खेला जाएगा. ये सीरीज नए खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने के लिए एक शानदार मौका है. भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर शामिल नहीं है. आर अश्विन, रविंद्र जडेजा जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. अच्छा प्रदर्शन दिखाकर ये युवा टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. युवराज सिंह की एक बार फिर वनडे टीम में वापसी हुई है. धोनी ने उम्मीद जताई है कि युवराज नई भूमिका में इस बार नजर आएंगे.
उधर पहला मैच रद्द होने पर आरोपों के लगने का सिलसिला भी जारी है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने कहा है कि कोच्चि के वनडे मैच के रद्द होने के लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन को दोष देना गलत है. बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने मैच रद्द होने पर केसीए को दोषी माना. एस के नायर के लगाए आरोपों को 'अनुचित' करार देते हुए रवि शास्त्री ने कहा,"उस दिन यहां मैच कराने में भगवान भी कोई मदद नहीं कर सकते थे." भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच कोच्चि में 17 अक्टूबर को होना था जो भारी बारिश के कारण रद्द कर देना पड़ा.
कोच्चि मैच रद्द हुआ तो एस के नायर ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर मैच के लिए इंतजामो में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. नायर का कहना है कि अगर केसीए ने ठीक इंतजाम किए होते तो मैच रद्द करने की नौबत नहीं आती. नायर खुद भी केसीए के सदस्य रह चुके हैं.
शास्त्री ने कहा कि ये स्थिती तब नहीं आती जब स्टेडियम केसीए के अधिकार में होता. शास्त्री ने राज्य सरकार से स्टेडियम का अधिकार केसीए को देने की अपील भी की है. कोच्चि के आईपीएल से बाहर होने की आशंकाओं पर प्रतिक्रिया देने से शास्त्री ने इंकार कर दिया. शास्त्री ने कहा कि कोच्चि के पास अभी बीसीसीआई के सवालों का जवाब देने के लिए एक और मौका है.
इस बीच वनडे टीम में एस श्रीसंत का वापसी नहीं होने पर पूछे गए सवाल के जवाब में शास्त्री ने कहा कि श्रीसंत टेस्ट गेंदबाज हैं. शास्त्री ने कहा, "टेस्ट मैचों में अच्छे प्रदर्शन के दम पर श्रीसंत वनडे टीम में शामिल हो सकते हैं." शास्त्री ने उम्मीद जताई कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली टीम में श्रीसंत शामिल हो सकते हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः एमजी