दुनिया भर के नेता महात्मा गांधी से प्रभावितः दलाई लामा
१९ फ़रवरी २०११विज्ञापन
मुंबई में एक यूनिवर्सिटी में दलाई लामा ने कहा, “कई अंतरराष्ट्रीय नेता महात्मा गांधी के अहिंसा और सद्भाव के सिद्धांतों से प्रभावित हैं. महात्मा गांधी भारत के सपूत थे और ये नेता भारत के मूल्यों को समझते हैं.”
उन्होंने कहा, “अहिंसा और धार्मिक सहिष्णुता भारत के दो खजाने हैं. मुझे लगता है कि लोगों को इस दिशा में भारत से सीखना चाहिए. यह देश दूसरों के लिए धार्मिक सहिष्णुता और अहिंसा का रोल मॉडल है.”
दलाई लामा ने कहा कि अहिंसा प्राचीन काल से भारत की पहचान रही है. उन्होंने युवाओं से कहा कि उन्हें अहिंसा के प्रचार प्रसार के लिए तत्परता से काम करना चाहिए.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः एन रंजन