धोनी के नाम पर स्टेडियम बनेगा
४ अप्रैल २०११उत्तराखंड सरकार ने सचिन तेंदुलकर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहाड़ी शहर मसूरी में एक प्लॉट या मकान देने का एलान किया है. दोनों अक्सर मसूरी जाते रहते हैं. मुख्यमंत्री रमेश चंद्र पोखरियाल ने राज्य में महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर एक स्टेडियम बनाने का भी एलान किया है.
दिल्ली सरकार ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दो करोड़ और दिल्ली के खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने का एलान किया है. एक करोड़ रुपये का इनाम वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली और आशीष नेहरा को मिलेगा. ये चारों खिलाड़ी दिल्ली के हैं.
आशीष नेहरा और वीरेंद्र सहवाग को हरियाणा सरकार बेस्ट स्पोर्टसमैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार देगी. मूल रूप से नेहरा गुड़गांव और वीरू झज्जर के हैं. बीसीसीआई ने कोच गैरी कर्स्टन और उनके सहायकों को 50-50 लाख रुपये देने का एलान किया है. टीम के चयन को लेकर शुरुआत में आलोचनाओं का सामना कर रहे चयनकर्ताओं को भी अब 25-25 लाख रुपये मिलेंगे.
सचिन तेंदुलकर और जहीर को महाराष्ट्र सरकार ने पुरस्कार से नवाजा है. महाराष्ट्र सरकार दोनों को एक एक करोड़ रुपये देगी. पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अपने राज्य के दो खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये का नकद इनाम देने का एलान किया है. हरभजन सिंह और युवराज पंजाब के रहने वाले हैं.
कर्नाटक सरकार ने भी सभी खिलाड़ियों को एक रिहायशी प्लाट देने का वादा किया है. गुजरात सरकार ने मुनाफ पटेल और यूसुफ पठान को एकलव्य पुरस्कार और एक-एक लाख रुपये देने का एलान किया है. झारखंड सरकार धोनी को राज्य में एक क्रिकेट अकादमी बनाने के लिए जमीन देगी. यूपी सरकार सुरैश रैना और पीयूष चावला को राज्य का शीर्ष खेल पुरस्कार देगी. दोनों को कांशीराम खेल पुरस्कार दिया जाएगा.
इनामों की बारिश करने वालों में रेलवे भी हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने एक साथी के साथ ऑल इंडिया फर्स्ट एसी का पास दिया जाएगा. ये सरकारी इनाम हैं. टीम इंडिया के विजेता खिलाड़ियों पर निजी कंपनियों ने भी निगाहें लगाई हुई है. विज्ञापन जगत से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि एड इंडस्ट्री खिलाड़ियों के साथ अभूतपूर्व करार करने जा रही है.
रिपोर्ट: पीटीआआई/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल