धोनी जैसा खिलाड़ी नहीं देखाः कर्स्टन
५ अप्रैल २०११मुंबई में कर्स्टन ने कहा, "मिसाल कायम करने में धोनी सबसे आगे हैं. मैंने उनके जैसा खिलाड़ी नहीं देखा जो हर मैच में जान लड़ा देता हैं. वह 100 प्रतिशत देने वाले व्यक्ति हैं. मैंने उन्हें कभी आपा खोते नहीं देखा. उन्हें जिम्मेदारियां लेना पसंद है. जब टीम हारती है तो उन्हें सबसे ज्यादा दुख होता है. वह एक महान कप्तान हैं. बेशक वह अगले कुछ सालों तक कप्तान रहेंगे."
बिना किसी अनुभव के टीम इंडिया के कोच का पद संभालने वाले कर्स्टन का कहना है कि उन्होंने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जिसमें टीम खुश रहे और इस काम में उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से बहुत मदद मिली. वह कहते हैं, "हर आदमी को समझना बहुत जरूरी है. आपको हर खिलाड़ी को विकल्प देने हैं और बेहतर प्रदर्शन कराना है. यह हर एक को अलग अलग समझना और उसके साथ काम करना है. उन्हें बताना है कि कैसे वे अपनी तकनीक को सुधार कर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. मैंने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जिसमें खिलाड़ी खुद को एक टीम मान कर चलें. इस मामले में सचिन ने मेरी बहुत ही मदद की."
दक्षिण अफ्रीकी कर्स्टन ने कहा कि यह अद्भुत होगा अगर सचिन 2015 के वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखें लेकिन यह भी माना कि उनकी उम्र बढ़ रही है और उन्हें अपना रास्ता चुनना होगा. उनका मानना है, "2015 में उनकी उम्र 42 साल होगी. मुझे लगता है कि यह जबरदस्त होगा. वह संन्यास नहीं लेना चाहते क्योंकि वह खेल का मजा ले रहे हैं. मुझे उन पर गर्व है. लेकिन उनकी उम्र भी बढ़ रही है. ऐसे में उन्हें चुनिंदा मैचों में ही खेलना होगा."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम